मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 10 मई को 7 बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के आज के कार्यक्रम धार, खरगोन और उज्जैन में सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो चुके हैं और शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे। और आज के सभी बड़े कार्यक्रमों के बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के 7 बड़े कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 7 बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं। जो कि धार, खरगोन और उज्जैन में होंगे। जिसमें सबसे पहले परशुराम जयंती के अवसर पर जानापाव में दर्शन पूजा एवं आमसभा, रोड शो एवं स्थानीय कार्यक्रम शामिल हैं। चुनावी थकान में गर्मी से और कुल्फी का आनंद लेते हुए मुख्यमंत्री जी देवास में स्पॉट किए गए और अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ कुल्फी खाते हुए नजर आए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज पहला कार्यक्रम
आज 10 मई दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहला कार्यक्रम परशुराम जयंती के अवसर पर जानापाव में दर्शन पूजन एवं आमसभा के रूप में पूर्ण हुआ जो कि विधानसभा – अंबेडकर नगर-महू, जिला – इंदौर, लोकसभा ार, समय प्रातः 10:50 में प्रारंभ हुआ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का दूसरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज दूसरा कार्यक्रम रोड शो के रुप में विधानसभा – महेश्वर, जिला खरगोन, लोकसभा- खरगोन में दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा। और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के आगमन के सभी तैयार पहले से कि जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का तीसरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का तीसरा कार्यक्रम भी रोड शो के रुप में विधानसभा – महेश्वर, जिला खरगोन, लोकसभा – खरगोन में दोपहरः 1:10 पर होगा। इस भीषण गर्मी में मुख्यमंत्री जी के द्वारा लगातार किए जा रहे रोड शो की तारीफ सराहनीय है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का चौथा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज चौथा कार्यक्रम रोड शो के रुप में विधानसभा – धरमपुरी, जिला – धार लोकसभा – धार समय – दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा। हालाकि भीषण गर्मी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में थोड़ी देर हो सकती है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का पांचवा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज पांचवा कार्यक्रम आमसभा के रुप में विधानसभा – बदनावर, जिला – धार, लोकसभा – धार समय दोपहर 03:20 से प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों की मौज, 13वीं किस्त के साथ इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव का छठवां कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का छठवां कार्यक्रम रोड शो के रुप में विधानसभा नागदा खाचरोद, जिला – उज्जैन, लोकसभा – उज्जैन समय- सायं 4:30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सातवां कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज सातवां कार्यक्रम अंतिम कार्यक्रम होने वाला है जो कि रोड शो एवं स्थानीय कार्यक्रम होगा और यह विधानसभा उज्जैन दक्षिण, जिला उज्जैन, लोकसभा- उज्जैन समय – सायं 6:00 बजे से प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़ें – MP News: मतदान कर्मियों के बस में लगी आग, अब इस जिले में होगा दोबारा मतदान