मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा: बीते कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए गए थे जिसमें कुछ छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा तो कुछ छात्रों का बहुत खराब। वहीं जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षा में सप्लीमेंट्री आई थी उनका साल बर्बाद ना हो इसके लिए उन्हें बोर्ड एग्जाम में पास होने का एक और मौका दिया गया है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में यदि कोई छात्र किसी भी दो सब्जेक्ट में फेल होता है तो उसकी मार्कशीट में सप्लीमेंट्री लग जाती है जिसके लिए उसे उन सब्जेक्ट का सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर दोबारा पास होने का मौका मिलता है। वहीं इस बार भी सप्लीमेंट्री लाने वाले छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से यह मौका उपलब्ध कराते हुए सप्लीमेंट्री एग्जाम्स के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है जिसकी अंतिम तारीख क्या रहेगी आइये जानते है।
सप्लीमेंट्री एग्जाम्स के लिए फॉर्म भरना शुरू हुए
बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं में सप्लीमेंट्री लाने वाले छात्रों को एक बार फिर सुनहरा अफसर मिला है सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर फेल हुए सब्जेक्ट में पास होने का। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से आज 1 मई से सप्लीमेंट्री एग्जाम के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं जो की अंतिम 7 जून 2024 तक भरे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने किसानों को दी खुशखबरी, गेहूं समर्थन मूल्य और बोनस की तारीख़ 20 मई तक बढ़ी
कितने नंबर पर आती है सप्लीमेंट्री?
बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 नंबर लाने होते हैं तभी वह पास हुए कहलाते हैं। वहीं अगर किसी भी सब्जेक्ट में 33 नंबर से एक नंबर भी कम आता है तो उस सब्जेक्ट में छात्रों की सप्लीमेंट्री लग जाती है यानी कि वह उस सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं और उसको उस सब्जेक्ट की दोबारा परीक्षा देनी होगी।
कक्षा 10वीं और 12वीं में किसी भी दो सब्जेक्ट से ज्यादा में अगर छात्र फेल हो जाते हैं तो वह सप्लीमेंट्री परीक्षा देने के लिए योग्य नहीं होंगे उन्हें MP बोर्ड की तरफ से पूरी तरह से फेल घोषित कर दिया जाता है।
इस तरह करें सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट MPBSE.nic.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको सप्लीमेंट्री एग्जाम से संबंधित एक काउंटर बेस्ड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको कंपार्टमेंट परीक्षा फार्म पर लिंक मिलेगा उसको ओपन करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
- एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार भरें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
- ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरी: 2000 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी भर्ती परीक्षा अधिसूचना हुई तैयार