मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा मंडल: मूल्यांकन डाटा एंट्री में हुई गड़बड़ी, इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं हाईस्कूल व 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल वा​र्षिक परीक्षा का रिजल्ट अभ्यर्थी बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हमें मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च तक मूल्यांकन पूरा हो जाना चाहिए था परन्तु अप्रैल महीने का एक सप्ताह निकलने के बाद भी शिक्षा मंडल की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है।

राज्य शिक्षा मंडल का कहना है कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो गया है जबकि कुछ ही मूल्यांकन कार्य बाकी है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 5 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाए जाने के कारण मूल्यांकन की गति धीमी हो गई इस वजह से अब 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 

शिक्षा मंडल से जुड़े अधिकारीयों का कहना है कि इस बार 9वीं व 11वीं की वार्षिक और 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन के कारण 10वीं हाईस्कूल व 12वीं हायर सेकेंडरी के कार्य प्रभावित हुए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि प्रदेश के लगभग 17 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 10 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।

इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 

अपना कल टीम को मिली ताजा जानकारी के अनुसार 10वीं हाईस्कूल व 12वीं हायर सेकेंडरी के मूल्यांकन का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा था इस वजह से यह तय समय में पूरा नहीं हो पाया अब यह कार्य 10 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है उसके बाद ही रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। हमारे टीम का कहना है कि 20 से 25 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। इस माह के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

5वीं – 8वीं मूल्यांकन डाटा एंट्री में हुई गड़बड़ी 

राज्य शिक्षा मंडल सूत्रों से पता चला है कि 5वीं – 8वीं मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन उसकी डाटा एंट्री में गड़बड़ी है इस वजह से यहाँ पर भी रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने गड़बड़ी को ठीक करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं साथ ही 13 अप्रैल तक मूल्यांकन एवं अंक प्रविष्टि का सेम्पल सत्यापन को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें –  पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 13000 रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Author

Leave a Comment

Your Website