CM Ladli Behna Yojana: इन महिलाओं के खाते में नहीं आई 11वीं किस्त, सामने आया सबसे बड़ा कारण

CM Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। महिलाओं को राज्य की मोहन सरकार की तरफ से यह आर्थिक सहायता हर महीने की 10 तारीख को उपलब्ध कराई जाती है लेकिन इस बार CM डॉ मोहन यादव द्वारा 11वीं किस्त जारी करने की तारीख में बड़ा बदलाव करते हुए उसे 5 दिन पहले 5 अप्रैल को ही महिलाओं के खाते में डाला गया है।

लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 5 अप्रैल 2024 को पात्र महिलाओं को प्राप्त हो चुकी है पर इस बीच कई महिलाएं ऐसी हैं जिनको 11वीं किस्त के लाभ से वंचित रहना पड़ा। महिलाओं को 11वीं किस्त प्राप्त न होने के कई कारण है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं। 

कई महिलाएं रहीं 11वी किस्त से वंचित  

लाडली बहना योजना की 11वीं को CM डॉ मोहन यादव द्वारा बीते दिन 5 अप्रैल को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए पात्र महिलाओं के खातों में अंतरित किए गए पर इस बीच प्रदेश की अनेकों महिलाएं को 11वीं किस्त के लाभ से वंचित रहना पड़ा। लाडली बहनों को 11वीं किस्त के लाभ से वंचित रहने के कई कारण हो सकते हैं। तो आईए जानते हैं वह कारण और उनका समाधान। 

डीबीटी बंद होने की समस्या 

लाडली बहना योजना के तहत जारी होने वाली 11वीं किस्त महिलाओं को प्राप्त न होने का एक बड़ा और मुख्य कारण महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी बंद होना हो सकता है। ऐसा संभव है कि महिलाओं को इस बात की खबर ना हो कि उनके खाते की डीबीटी चालू नहीं है तो किस्त ना आने की स्थिति में महिलाएं बैंक जाकर अपना DBT स्टेटस जरूर चेक कराएं।

इसे भी पढ़ें –  अगर आपके खाते में भी नहीं आई 11वीं किस्त, तो आज ही करें ये काम

महिलाएं थी योजना के अपात्र 

लाडली बहना योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही महिलाओं को पात्रता सूची जारी कर दी गई थी जिसके अनुसार 2.5 लाख से कम आय वाले परिवार और आयकर दाता न होने के साथ आदि पात्रता की स्थिति में महिला योजना का लाभ ले सकती है लेकिन बावजूद इसके कई अपात्र महिलाओं ने धोखाधड़ी करके योजना में आवेदन किया और निरंतर गैर कानूनी तौर पर योजना का लाभ उठाया उन महिलाओं की विभाग द्वारा दोबारा पात्रता की जांच करने पर उन्हें योजना से वंचित कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें –  एक साथ मिली दोगुनी ख़ुशी, 11वीं किस्त डलने के बाद जारी हुई ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट

Author

Leave a Comment

Your Website