CM Ladli Behna Yojana: आ गई खुशखबरी, लाड़ली बहना की 11वीं किस्त बैंक DBT खाते में हुए जमा

CM Ladli Behna Yojana: मोहन सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं को पिछले महीने 1 मार्च को योजना की दसवीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के बाद  बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था 11वीं किस्त जारी होने का। वहीं अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज 5 अप्रैल को सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के बैंक अकाउंट में 11वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। 

लाडली बहनों के खाते में पहुंची 11वीं किस्त  

मोहन सरकार की लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं का इंतजार अब खत्म हुआ। आज 5 अप्रैल को अपनी निर्धारित तारीख से ठीक 5 दिन पहले लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त जारी की गई है। लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की राशि 1250 रुपए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 1.29 करोड़ पात्र महिलाओं के डीबीटी बैंक अकाउंट में सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई है। 

महिलाओं को लगातार 11 महीनों से मिल रहा लाभ 

लाडली बहना योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में चालू किया गया था। वहीं इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त ₹1000 10 जून को उनके डीबीटी बैंक अकाउंट में जारी की गई थी इसके बाद महिलाओं को प्रतिमाह राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में किस्त जारी की गई। बता दें महिलाओं को पिछले 11 महीनों से इस योजना के तहत 11 किस्तों का लाभ प्राप्त हो चुका है। 

महिलाओं को प्राप्त हुई 12750 रूपये की बड़ी रकम  

लाडली बहना योजना के तहत पहले और दूसरे चरण में आवेदन करने वाली महिलाओं की संख्या 1.32 करोड़ थी जिसमें से कुछ महीनों बाद अपात्र पाए जाने पर महिलाओं की यह संख्या घटकर 1.29 करोड़ ही रह गई। वहीं उसके बाद महिलाओं को निरंतर 1250 रुपए प्रति माह का लाभ मिल रहा है। महिलाओं को अब तक प्राप्त हुई कुल 11 किस्तों की राशि को मिलाकर उन्हें 12750 की बड़ी रकम प्राप्त हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें –  लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त आज 5 अप्रैल को जारी, ऐसे करें चेक

किस्त ना आने पर घबराएं नहीं  

लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पात्र महिलाओं के बैंक अकाउंट में जारी कर दी गई है। यदि किसी महिला के अकाउंट में राशि अब तक नहीं आई तो वह घबराएं नहीं सर्वर डाउन होने के कारण पैसा खाते में आने में 2-3 दिन लग सकते हैं और यदि 2-3 दिन बाद  में भी पैसा खाते में नहीं आए तो महिलाएं लाडली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर 07552700800 पर शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश किसानों की किस्मत चमकी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूँ का समर्थन मूल्य ₹2700 करने कि घोषणा की

Author

Leave a Comment

Your Website