लाडली बहना योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही मोहन सरकार की तरफ से बड़ा उपहार मिला है। बता दें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त जारी करने की तारीख में बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि महिलाओं को 11वीं किस्त की राशि 10 अप्रैल को नहीं बल्कि 5 दिन पहले उनके बैंक अकाउंट में जारी की जाएगी।
5 दिन पहले आएगी 11वीं किस्त
प्रदेश की करोड़ों लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त के लिए अब 10 अप्रैल तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि राज्य की मोहन सरकार ने इस बार लाडली बहना योजना के तहत जारी होने वाली 11वीं किस्त की तारीख में बड़ा बदलाव किया है। महिलाओं को इस बार तय तारीख से 5 दिन पहले यानी की 10 अप्रैल को ना मिलकर 5 अप्रैल को ही 11वीं किस्त की राशि प्राप्त होगी।
मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते दिन 31 मार्च रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है उन्होंने मातृशक्ति को नमन करते हुए एलान किया और लिखा कि मेरी लाडली बहनों के बैंक खातों में इस बार 5 दिन पहले ही लाडली बहना योजना की 11वीं किसकी राशि आ जाएगी।
यह भी पढ़ें – MP News: सीएम मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त, साथ ही बहनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की राशि 5 अप्रैल को जारी की जाएगी पर इस 11वीं किस्त का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जो योजना के नियम व शर्तों पर योग्य नहीं बैठती है साथ ही ऐसी महिलाएं जिनके डीबीटी चालू नहीं है या जिनके बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं है तो वह भी इस योजना की 11वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगी।
महिला इस तरह चेक करें पेमेंट स्टेटस
- महिलाएं लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के विकल्प को चुने।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आप अपना लाडली बहना योजना क्रमांक एवं सदस्य आईडी डालें।
- अब कैप्चा डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें, फिर उस ओटीपी को फॉर्म में दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने लाडली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस आ जाएगा जिसमें महिलाएं अपना नाम सुनिश्चित कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त आज 5 अप्रैल को जारी, ऐसे करें चेक