CM Ladli Bahna Yojana: 11वीं किस्त से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया संदेश, महिलाओं के लिए जानना है बेहद जरूरी

लाड़ली बहना योजना के तहत जितनी भी महिला प्रदेश में लाभ ले रहे हैं। उन सभी के लिए एक जरूरी सूचना जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने बताया कि सभी लाडली बहनों को योजना की अगली किस्त कब तक दी जाएगी। इसके लिए यह संदेश प्रदेश भर में सभी महिलाओं को पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि कई लाडली बहने ऐसी हैं कि जिनको योजना की किस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है।

अप्रैल में लाड़ली बहना योजना की किस्त कब तक दी जाएगी

वैसे तो सभी को पता है की लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को सभी महिलाओं को दी जाती है। लेकिन मार्च के महीने में लाडली बहनों को योजना की किस्त 10 तारीख से पहले ही भेज दी गई थी। त्योहारों के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने इस धनराशि को पहले ही अपनी लाडली बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन अब कई महिलाएं ऐसी हैं कि जिनको लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है तो उन सभी महिलाओं को जानकारी के लिए बता दें कि इस बार लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त लोकसभा चुनाव के आधार पर दी जाएगी।

जैसा कि सभी को पता है कि लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके लिए आचार संहिता के दौरान लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त को अनुमानित तौर पर बताई जा रहा है कि 10 अप्रैल से पहले ही सभी लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाने की संभावना जताई जा रही है। तो उन सभी लाडली बहनों के लिए यह एक बहुत ही गुड न्यूज़ होने वाली है जिनको की किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

मुख्यमंत्री जी ने योजनाओं को लेकर सभी महिलाओं को दिया संदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने बताया कि विपक्षी दल ने कहा कि हमारी योजनाएं केवल चुनाव तक ही चलेंगे। उसके बाद इनको बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बताया की लाडली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना के लिए कहा गया था कि इन योजनाओं को केवल चुनाव तक ही चलने दिया जाएगा। और बाद में इन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि इतने पैसे हमारे पास कहां से आएंगे तो मुख्यमंत्री जी ने बताया कि हमने विपक्षी दल के लिए यह संदेश दिया है। कि योजनाएं आज भी चल रही है और भविष्य में भी चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें – MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, गोपालकों को मध्य प्रदेश सरकार देगी बोनस

इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने बताया कि प्रदेश भर में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं। उनको निरंतर जारी रखा जाएगा और इसके अलावा मध्य प्रदेश में जितनी भी योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही हैं। उनको निरंतर जारी रखा जाएगा मुख्यमंत्री जी का कहना है कि हम अपनी बात को सामने तब ही रखते हैं। जब तक हम किसी कार्य को पूरा न कर दें उससे पहले हम अपनी बातों को सामने वाले को जाहिर नहीं करते हैं। हमारी सरकार कोई भी काम सोच समझकर करती है।

यह भी पढ़ें – Mahtari Vandana Yojana: आज महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये, बैंक DBT खाता रखें तैयार

Author

Leave a Comment

Your Website