होली के शुभ अवसर पर लगभग सभी राज्य सरकार की तरफ से अपने–अपने कर्मचारियों को खुश करके उन्हें लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की तरफ से भी एक बड़ी खबर निकलकर आई है। बता दें छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को पिछले 2 माह का बकाया वेतन जारी करके उन्हें लाभान्वित किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को एक और बड़ा उपहार यह दिया है कि एचईसी कर्मियों को पिछले एक माह का बकाया वेतन उनके बैंक अकाउंट में जारी किया है। होली के अवसर पर कर्मचारियों को दिए गए उपहार के साथ-साथ राज्य सरकार ने कर्मचारियों को यह निर्देश भी दिए हैं की नियुक्ति प्रक्रिया अगले 10 दिन के अंदर पूरी की जाए।
2 माह का बकाया वेतन हुआ जारी
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार की तरफ से प्रदेश के मनरेगा कर्मियों को लाभ पहुंचाते हुए उनके पिछले दो माह का बकाया वेतन जारी किया गया है। दरअसल बीते कुछ दिनों पहले मनरेगा महासंघ ने पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ बैठक की गयी थी जिसमें दो माह का बकाया वेतन जारी करने के विषय में चर्चा करते हुए अनुरोध किया गया था।
एचईसी कर्मियों को जारी हुआ एक माह का वेतन
मनरेगा कर्मियों के साथ-साथ विष्णु देव सरकार की तरफ से एचईसी के कर्मियों को भी होली के अवसर पर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उनको पिछले एक माह का बकाया वेतन जारी किया गया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से स्थाई कर्मियों को बकाया वेतन शुक्रवार को जारी कर दिया गया था, वही सप्लाई कर्मियों को भी वेतन 1-2 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए खुशी का त्यौहार: 30 मार्च को होगी कर्मचारियों की होली, मिलेगी धमाकेदार सैलरी
10 दिन में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश
वहीं राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों को बकाया वेतन का लाभ उपलब्ध कराने के साथ-साथ अगले 10 दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दी जारी किए गए हैं। दरअसल मनरेगा और एचईसी कर्मियों की बकाया वेतन जारी करने के बाद एचईसी के सीएमडी केएस मूर्ति ने मुख्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें यह निर्देश दिए गए की सप्लाई कर्मचारियों के लिए ठेकेदार की नियुक्ति प्रक्रिया अगले 10 दिनों के अंदर अंदर पूरी की जाए।