MP News: भारत देश के ज्ञान कहा जाने वाला कोटा राजस्थान में मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली एक छात्रा के अपहरण की खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यह छात्रा NEET की तैयारी करने कोटा गई थी। ख़बरों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने छात्रा के पिता को उनके बेटी के अपहरण की फोटो भेज कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
इस मामले के बाद पिता ने तुरंत शिवपुरी पुलिस को यह खबर दी और कोटा पुलिस में भी पिता की शिकायत दर्ज कर ली गई है शिवपुरी पुलिस और कोटा पुलिस दोनों ही संपर्क में है। बताया जा रहा है कि पिता के फ़ोन पर जो फोटो आया जिसमें उसके मुंह, हाथ और पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं और अपहरण कर्ताओं ने उस फोटो को भेज कर 30 लाख रुपये की मांग की है।
शिवपुरी की 20 साल की छात्रा का अपहरण
शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में रहने वाले रघुवीर धाकड़ की 20 साल की बेटी काव्या धाकड़ जो कि NEET की तैयारी करने कोटा राजस्थान गई थी जिस दौरान सोमवार के दिन रघुवीर धाकड़ के मोबाइल फ़ोन में उनके व्हाट्स एप पर काव्या के हाथ, मुंह और पैर बंधे फोटो पहुंचे जिसे देख उनके होश उड़ गए। उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने इसकी जानकारी देकर काव्या को जिन्दा छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की मांग की है।
अपहरण कर्ताओं ने ऑनलाइन पेमेंट करने की मांग की
काव्या अपहरण करने के बाद अपहरण कर्ताओं के इसकी जानकारी रघुवीर को दी और अपना बैंक खाता नंबर देकर उसमें पैसे भेजने को कहा रघुवीर ने उन्हें समझाया और कहा की आज पैसे का इंतजाम करता है उसे थोड़ा समय दे पुलिस के पास गया और FIR दर्ज कराया है। इसे पहले काव्या इंदौर में रहकर पढ़ रही थी तब भी उसे एक लड़का परेशान कर रहा था तब रघुवीर ने इसकी FIR दर्ज कराइ और काव्या को वापस घर बुला लिया उसके बाद सितम्बर 2023 में काव्या का एडमिशन कोटा में करा दिया।
इसे भी पढ़ें – MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, कर्ज लेने वाले किसानों को मिलेगा फायदा