MP News: महिला मतदाताओं के लिए अलग से बनेंगे 3500 केंद्र, अवकाश के दिन जमा नहीं होंगे नाम निर्देशन पत्र 

अन्य राज्यों सहित मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां शुरू हो गई है। प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए महिला मतदान कर्मियों द्वारा प्रदेश में कुल 3500 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे। यह मतदान केंद्र महिला वर्ग के लिए ही स्थापित किए जाएंगे। वहीं इन 3500 मतदान केंद्रों पर तैनात पूरी टीम महिला मतदान कर्मियों की ही रहेगी। इसके अलावा प्रदेश में 250 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संभाले जाएंगे जिन पर दिव्यांग व्यक्ति सुविधाजनक रूप से मतदान कर सकेंगे।  

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दौरान महिला मतदान केंद्र और दिव्यांग मतदान केंद्र का विभाजन करके मतदान सुविधाजनक बनाने की उपयुक्त जानकारी बीते दो दिन पहले गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी। वहीं इन सब के बीच एक और जानकारी भी आई है वह यह की अवकाश के दिन निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किए जा सकेंगे। 

महिला मतदान के लिए बनेंगे 3500 मतदान केंद्र 

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 3500 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे जिनमें तैनात पूरी टीम महिला मतदान गर्मियों की ही रहेगी और इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा कि मतदान के दौरान महिलाओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और वह आसानी से स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। 

250 केंद्रों पर होंगे दिव्यांग मतदान कर्मी तैनात   

महिला मतदाताओं के साथ-साथ प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान के दौरान कोई समस्या ना हो और वह सुविधाजनक मतदान कर पाएं इसके लिए 250 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाए जाएंगे जिनमें तैनात पूरी टीम दिव्यांग मतदान कर्मियों की रहेगी और उन्हीं के द्वारा इनका संचालन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें –  अब बिजली बिल के नहीं देने होंगे 1 भी रुपए, आज से उठाएं पीएम सूर्य घर योजना का लाभ

लोक सभा निर्वाचन के लिए 5 लाख 20 हज़ार मतदान कर्मी  

मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक लोकसभा निर्वाचन 2024 के संचालन के लिए कुल 5 लाख 20 हज़ार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि मतदान 100% सफलतापूर्वक हो सके। इन मतदान कर्मियों की सूची में सेक्टर ऑफिसर और पुलिसकर्मी के रूप में कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी मतदान के दौरान लगाई जाएगी। इसके साथ ही मतदान के दिन BLO मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे वर्णाक्रमानुसार अनुसार मतदान सूची के साथ ताकि मतदाता यह पता कर सकें की उनका नाम मतदान केंद्र में कौन से स्थान पर है। 

अवकाश के दिन जमा नहीं होंगे नाम निर्देशन पत्र 

मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रदेश में 20 मार्च से शुरू हो चुकी है जो की 27 मार्च तक चलेगी लेकिन इस बीच अवकाश के दिन यानी की 23 मार्च चतुर्थ शनिवार और 24 व 25 मार्च सार्वजनिक अवकाश के दिन नाम निर्देशन जमा नहीं किया जा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें –  MP News: 31 मार्च से पहले मोहन सरकार लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज, देखिये किन्हें होगा फायदा

Author

Leave a Comment

Your Website