CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज इन 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल, आम जनता को मिलेगा मिलने का मौका

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज 5 मई को 5 बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं। और आज के सभी 5 कार्यक्रम सागर, गुना और राजगढ़ में होंगे और आम जनता के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव जी उपस्थित रहेंगे।

सीएम मोहन यादव के आज 5 बड़े कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल 6 बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त भी जारी की। और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते मुख्यमंत्री जी लगातार आमसभा और रोड शो कर रहे हैं इसी क्रम में आज 5 मई को भी 5 बड़े कार्यक्रम जिसमें 2 सभा और 3 रोड शो शामिल है। आप कि सुविधा के लिए हमने आज के सभी 5 कार्यक्रमों की जानकारी नीचे साझा की हुई है जिसे आप देख सकते हैं:-

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का पहला कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का आज पहला कार्यक्रम सभा के रूप में संपन्न हुआ जो कि विधानसभा – सुरखी, जिला – सागर, लोकसभा – सागर समय प्रातः 10:00 बजे से शुरु हुआ था।

सीएम मोहन यादव का दूसरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का आज दूसरा कार्यक्रम भी सभा के रूप में संपन्न हुआ जो कि विधानसभा – मुंगावली, जिला – अशोकनगर, लोकसभा – गुना समय – दोपहर – 11:15 बजे से प्रारंभ हुआ था और यह कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।

सीएम मोहन यादव जी का तीसरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का तीसरा कार्यक्र रोड शो के रूप में प्रारंभ हुआ जो कि विधानसभा – राघौगढ़, जिला – गुना, लोकसभा- राजगढ़ समय – दोपहर – 12:30 बजे से शुरु है। हालाकि कड़ी धूप के बीच यह रोड शो में अधिक लोग उपस्थित नहीं है लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री जी पूरी लगन से कड़ी धूप में अपना रोड शो जारी रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें – CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 12 फीसदी यादवों को साधने के लिए कही बड़ी बात, देखिए क्या होंगे फायदे

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का चौथा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का चौथा कार्यक्रम भी रोड शो के रूप में शुरु होगा। जो कि विधानसभा – राजगढ़, जिला राजगढ़, लोकसभा – राजगढ़, समय दोपहर 1:50 बजे से कड़ी धूप में शुरु किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव का पांचवा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का पांचवा कार्यक्रम रोड शो के रुप में विधानसभा – ब्यावरा, जिला – राजगढ़, लोकसभा – राजगढ़ समय- सायं 3:05 बजे से प्रारंभ होगा जिसकी पूरी तैयारी अभी से की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें – MP News: गेहूं खरीदी में मध्य प्रदेश के किसानों के साथ साजिश, सख्त नियमों के कारण बिचौलियों के आगे झुके किसान

Author

Leave a Comment

Your Website