बड़ी खबर: सभी लाड़ली बहनों को मिलेगा ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर, इस तरह केवाईसी करवाना होगा जरूरी 

घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए आज एक खुशखबरी की खबर है। बता दें उज्जवला योजना के तहत सरकार ने सभी को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आसमान छूते दामों में नहीं मिलेगा बल्कि ₹450 में उन्हें एलपीजी सिलेंडर उन्हें प्राप्त होगा। 

उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर तभी प्राप्त हो सकेगा जब उन्होंने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कार्रवाई होगी। उज्जवला योजना के तहत सभी लाभार्थियों का केवाईसी करना अनिवार्य है। अब लाभार्थी अपने जिले की राशन की दुकानों पर जाकर भी केवाईसी प्रक्रिया करवा सकते हैं। 

राशन की दुकानों पर मिलेगी केवाईसी की सुविधा  

उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर सरकार ने ₹450 में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है जिसके लिए उनको केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कराना होगा। सरकार ने लाभार्थियों को एक और सुविधा उपलब्ध कराते हुए जिले की राशन की दुकानों पर केवाईसी करने की व्यवस्था की ह। राशन डीलरों की पोश मशीनों में जन आधार सिडक्षण का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है जिसके माध्यम से केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

जिले में 1.45 लाख से अधिक उज्जवला गैस उपभोक्ता 

राजधानी भोपाल में उज्ज्वल उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ही बड़ी तादाद में है। जिले में विभिन्न गैस एजेंसीयों के तकरीबन 1.45 लाख उपभोक्ता मौजूद है। इन 1.45 लाख में से अभी तक कई उपभोक्ताओं ने अपनी केवाईसी नहीं करवाई है जिस कारण सरकार ने अब जिले के सभी उज्जवला परिवारों का डाटा जिला रसद अधिकारियों तक पहुंचाया है और सिडक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। साथ ही सरकार की इस पहल में उज्जवला परिवार भी सरकार का भरपूर समर्थन करते हुए अपनी केवाईसी करवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –  10वीं के छात्रों को मिली मैथ्स के कठिन सवालों से मिलेगी मुक्ति, अब मिलेगा जनरल मैथमेटिक्स का ऑप्शन 

32000 परिवार अभी भी बिना केवाईसी के 

उज्जवला योजना के तहत सरकार की तरफ से योजना के लाभार्थी परिवारों को ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा इसके लिए सभी लाभार्थी परिवारों की केवाईसी कराना जरूरी ह। जिले के 1.48 लाख परिवारों में से 32000 परिवारों की केवाईसी नहीं हुई है। ऐसे परिवारों को गैस सिलेंडर सब्सिडी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही सरकार ने राशन की दुकानों पर केवाईसी की व्यवस्था की है। 

राशन डीलरों को होगा आय में अधिक मुनाफा  

राशन की दुकानों पर केवाईसी करवाने पर राशन डीलरों को अधिक मुनाफा होने वाला है क्योंकि सरकार ने राशन डीलरों को प्रति केवाईसी 5 रुपए निर्धारित किए हैं जिस हिसाब से राशन डीलर जितनी ज्यादा से ज्यादा केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवाते हैं उनकी आय में उतना ही अधिक से अधिक मुनाफा होगा।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में किया संशोधन, देखें क्या है नई प्रक्रिया

Author

Leave a Comment

Your Website