केंद्रीय कर्मचारियों को लगातार सरकार की तरफ से लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीते माह मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार की तरफ से 4% की वृद्धि करके उसे 50% तक पहुंचाया गया है। बता दें केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाये गए इस महंगाई भत्ते के आधार पर बड़ी हुई सैलरी का लाभ प्राप्त होगा।
सैलरी में भारी वृद्धि का लाभ केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलने वाला है। मार्च के महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था जिसके मुताबिक कर्मचारियों को इस महीने से बड़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त होगा। वहीं कर्मचारियों को इस दौरान बेसिक सैलरी में ₹25000 तक की वृद्धि निश्चित रूप से प्राप्त होगी।
कर्मचारियों को मिलेगा DA और HRA का लाभ
पिछले महीने मार्च में सरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फ़ीसदी से बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गया है। दरअसल कर्मचारियों को महंगाई भत्ता साल 2014 में जारी किए गए सातवें वेतन आयोग के तहत प्रदान किया जाता है। कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ते का लाभ प्रदान कराया जाता है।
इस माह की आने वाली सैलरी के साथ कर्मचारियों को बड़े हुए महंगाई भत्ते के साथ-साथ HRA में वृद्धि लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें अब तक कर्मचारियों को 27 फीसदी HRA (House Rent Allowance) प्राप्त होता है जो की DA 50 फीसदी होने से 3 फीसदी बढ़कर 30 फ़ीसदी तक पहुंच गया है।
लगातार हो रही DA में 4% की वृद्धि
सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते को साल में दो बार वृद्धि के साथ उपलब्ध कराया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में लगातार 4% की वृद्धि केंद्र सरकार की तरफ से की जा रही है जिसके मुताबिक कर्मचारियों को पहले 38% महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता था जिसको बढ़ाकर 42% किया गया जिसके बाद कर्मचारियों को पिछले साल का अंतिम महंगाई भत्ता 4% की बढ़ोतरी के साथ 46% उपलब्ध कराया गया।
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में लाडली बहनों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, महिलाओं ने “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” का नारा भी दिया
वहीं केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को साल 2024 के मिलने वाले महंगाई भत्ते में 50% की वृद्धि 1 जनवरी 2024 को होनी थी जो कि मार्च में हुई। अब कर्मचारियों को बड़े हुए 50% महँगाई भत्ते का लाभ जून तक मिलेगा।
कर्मचारियों की सैलरी में होगा ₹25000 तक का इजाफा
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के 50 फीसदी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में सबसे बड़ा इजाफा देखा जाएगा। सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 50% महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त होता है जिसके मुताबिक यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है तो उसे पर 50 फीसदी महंगाई भत्ता 9000 रुपये मिलेगा जिसको मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी 27000 रुपए तक हो जाएगी। इस के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में ₹25000 तक का इजाफा पाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर, आज 11:30 बजे जारी होंगे 5वीं और 8वीं के बोर्ड रिजल्ट