MP News: पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों की दोबारा जांच की जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं, जून में होगी फिर से परीक्षा

MP News: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचवीं व आठवीं कक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी किया है आपको बता दें कि हाल ही में  शिक्षा विभाग ने पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था जिसमें इस बार मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों का बहुत ही ख़राब परिणाम रहा है ऐसे में  सरकार ने जो छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं उनके लिए दोबारा कॉपी जांच करने का निर्देश दिया है। 

मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल 2024 का परीक्षा परिणाम इस बार बहुत ही ज्यादा ख़राब रहा है ऐसे में यह राज्य के लिए काफी ज्यादा चिंता का विषय है पांचवीं व आठवीं दोनों कक्षाओं में प्रदेश से करीब ढाई लाख विद्यार्थी फेल हो गए थे। 

ऐसे में राज्य सरकार ने दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन सभी फेल हुए विद्यार्थियों दोबारा से कॉपी  की जांच होगी और उसके बाद दोबारा परीक्षा होगा ताकि फेल हुए विद्यार्थियों को पास  होने का मौका मिल सके। इसके लिए इनकी दोबारा परीक्षा जून में आयोजित होगी।

5वीं और 8वीं कक्षाओं का रिजल्ट 23 अप्रैल को घोषित कर दिया गया था इन्हें अंकों की बजाय ग्रेड दिया गया था। इस परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा जून माह में होना है इसके साथ ही विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच दोबारा करा सकेंगे।

Author

Leave a Comment

Your Website