भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 में तंबाकू, शराब और क्रिप्टो स्पॉन्सरशिप पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा इन उत्पादों के सरोगेट विज्ञापनों पर भी रोक लगाई जाएगी। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा।
इस प्रतिबंध पर अंतिम फैसला IPL 2025 के उद्घाटन मैच से पहले ही कोलकाता में होने वाली Apex Council की बैठक में लिया जाएगा। यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद आया है जिसमें BCCI को IPL में तंबाकू और शराब के किसी भी प्रकार के प्रमोशन को बैन करने के लिए कहा गया था।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन पर भी होगी चर्चा
BCCI इस बैठक में सिर्फ IPL से जुड़े मुद्दों पर ही नहीं बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों पर भी चर्चा करेगा। अक्टूबर में प्रस्तावित इस टूर्नामेंट के लिए अभी सटीक शेड्यूल तय नहीं किया गया है।
भारत ने 50-ओवर वर्ल्ड कप के दो फाइनल खेले हैं लेकिन दोनों बार खिताब जीतने में असफल रहा। इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम घरेलू मैदान पर खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
BCCI बनाएगा 2025-26 के लिए स्ट्रक्चर
बैठक में 2025-26 घरेलू सीजन के स्ट्रक्चर को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान भारत वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा जिसके लिए इन टेस्ट सीरीज के लिए वेन्यू तय करने का निर्णय भी इसी बैठक में लिया जाएगा। BCCI में नए पदाधिकारियों के आने के बाद बैंक खातों से जुड़े हस्ताक्षरकर्ता (Signatories) को बदलने की प्रक्रिया भी बैठक में पूरी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – 27 करोड़ रुपये में बिकने वाले ऋषभ पंत ने बदला कप्तानी करने का तरीका, इस बार की ट्रॉफी LSG ही उठाएगी
IPL 2025 में तंबाकू, शराब और क्रिप्टो स्पॉन्सरशिप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला BCCI के लिए एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 और घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय भी इस बैठक में लिए जाएंगे। तो दोस्तों क्या आपको लगता है कि BCCI का यह फैसला क्रिकेट के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है? अपनी राय कमेंट में बताएं!