मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना लगातार सुर्खियों में रहती है। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये जमा किए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत में राशि 1000 रुपये थी, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1250 रुपये तक बढ़ाया था। उन्होंने योजना की राशि को और बढ़ाकर 3000 रुपये तक करने की भी बात कही थी। अब लाड़ली बहनों को यह देखने का इंतजार है कि योजना की राशि कब और कितनी बढ़ाई जाएगी।
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना महिलाओं के बीच खासा पसंद की जाती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले इस योजना की शुरुआत हुई थी। जब मोहन यादव सीएम बने तो इस योजना को बंद करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अंत में योजना को बंद नहीं किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की किस्त में 250 रुपये की वृद्धि की गई है, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रतिमाह तक की घोषणा का समयसीमा निर्धारित नहीं हो सका। वही झूमा सोलंकी के सवालों का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि 18 से 21 वर्ष की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना में सम्मिलित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
अभी नहीं बढ़ेगी योजना की राशि
विधानसभा में सरकार ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दी जा रही राशि में कोई वृद्धि का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले यह घोषणा की थी कि राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन इसकी समय सीमा की घोषणा नहीं की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इस जानकारी को रामनिवास रावत के पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रस्तुत किया है।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को दे रही है 8000 से 10000 रुपये स्टाइपेंट, आप भी उठाएं लाभ
कब मिलेंगे 3000 रुपये महीना
कब मिलेंगे 3000 रुपये महीना? हमारे रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार लगभग 12.5 मिलियन महिला लाभार्थियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रति माह ₹1,210 करोड़ खर्च कर रही है। राज्य सरकार ने इस योजना के लिए शुरुआत में ₹8,000 करोड़ बजट का प्रावधान किया था, जो कि शुरुआत में हर महीने ₹1,000 का भुगतान करने के लिए पर्याप्त था। ऐसे में अब धीरे-धीरे लाडली बहना योजना में राशि 1250 रुपये से बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंचती है तो इस योजना के लिए सरकार का को बजट में भी वृद्धि करनी होगी।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना में की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की थी जिसे सरकार धीरे-धीरे करके बढायेगी।
यह भी पढ़ें – लाडली बहनों को मिलेगी एक साथ दोगुनी खुशखबरी, योजना के 1 साल पूरे होने पर मिलेगी आवास योजना की पहली किस्त