आधार कार्ड आज के समय में हमारे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जिसका उपयोग अब हर क्षेत्र में जरूरी हो गया है फिर चाहे वह स्वास्थ्य विभाग हो या फिर बैंकिंग या शिक्षा क्षेत्र। लेकिन छोटे बच्चों या स्कूलों में पढ़ने वाले छोटी आयु के छात्रों का आधार कार्ड नहीं भी होता है तो बहुत बड़ी समस्या वाली बात नहीं होती थी पर अब इस संबंध में बड़ा अपडेट जारी किया गया है।
दरअसल हाल ही में पटना जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले 1 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए जिला शिक्षा कार्यालय पटना द्वारा आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही विभाग द्वारा निर्देश जारी करने के उपरांत ही सरकारी व निजी स्कूलों में नामांकित छात्रों के आधार कार्ड को बनाने और उसमें संशोधन के लिए कार्य प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
स्कूल में एडमिशन के लिए अनिवार्य हुआ आधार कार्ड
जिला शिक्षा कार्यालय पटना की तरफ से बड़ा आदेश जारी करते हुए स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय पटना द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक बच्चों का सरकारी या निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से लगाना होगा। वहीं यदि एडमिशन प्राप्त करने वाले छात्र के पास आधार कार्ड नहीं होता है तो उसको स्कूल में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
आधार कार्ड बनाने के लिए 46 केंद्र हुए स्थापित
स्कूल शिक्षा कार्यालय के अनुसार छात्रों के आधार कार्ड को अनिवार्य करने के बाद जिले में 46 केंद्रों को स्थापित किया गया है जिनमें से कुल 27 चयनित केंद्रों में आधार कार्ड को बनाने एवं उसके सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं इन आधार केंद्रों में जिले के 16हज़ार 134 बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं और आगे भी निरंतर 1 से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। इन 46 केंद्रों में से बाकी के 19 आधार केंद्रों पर आधार कार्ड को बनाने का काम अप्रैल महीने के आखिर में शुरू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को दे रही है 8000 से 10000 रुपये स्टाइपेंट, आप भी उठाएं लाभ
आधार में सुधार के लिए ₹50 से ₹100 का करना होगा भुगतान
कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के जिस भी किसी छात्र के पास आधार कार्ड नहीं है उसको बनाने के लिए अभिभावकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं आधार कार्ड में हुई गलती के सुधार के लिए अभिभावकों को ₹50 से लेकर ₹100 तक का भुगतान आधार केंद्र पर करना होगा।
बता दें जिला शिक्षा कार्यालय पटना के निर्देश अनुसार प्रत्येक आधार केंद्र पर दो मशीन लगाई जाएगी ताकि बच्चों और अभिभावकों को आधार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहनों को मिलेगी एक साथ दोगुनी खुशखबरी, योजना के 1 साल पूरे होने पर मिलेगी आवास योजना की पहली किस्त