बीजेपी के घोषणा पत्र पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात, देखें पूरा मामला

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से होने जा रहे हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है जिस पर मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर हमने अपना संकल्प पत्र जारी किया है और देश के समक्ष हमने अपनी बात रखी है जिसके लिए में भाजपा अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देता हूँ हम जो भी वादा करते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के द्वारा जारी इस घोषणा पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी के इस जन्मदिन पर जनता के विश्वास की प्रतिबद्धता का यह संकल्प पत्र है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के पोस्ट पर लगभग 15 लाख लोगों के द्वारा अपना सुझाव दिए गए हैं यह सुझाव सही अर्थ में जनता के लिए, जनता के द्वारा बनाया गया संकल्प पत्र है इसमें 2047 तक भारत का रोडमैप कैसा होगा एवं भारत के विकास के लिए हमारा लक्ष्य निहित है।

बीजेपी संकल्प पत्र में पीएम मोदी जी की बड़ी-बड़ी बातें

पीएम मोदी ने बीजेपी का संकल्प पत्र को युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब कहा है बीजेपी के संकल्प पत्र पर 4 जून के बाद एक्शन शुरू हो जाएगा। आने वाले पांच साल में फ्री राशन की योजना जारी रहेगी। इसमें उन्होंने ने अपने द्वारा कार्यों का विवरण करते हुए कहा कि :-

  • जनऔषधि केंद्रों का विस्तार होगा, पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा एवं 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो।
  • आवास योजना के तहत 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है।
  • 10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
  • पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं। आने वाले पांच साल नारी की भागीदारी के होंगे, इसके साथ ही 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी ली है।
  • उज्ज्वला योजना आगे भी जारी रहेगी।
  • जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं मिलेगी।
  • सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आगे भी जारी रहेगी।
  • पीएम किसान सम्मान निधि भी जारी रहेगी।
  • देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या बढ़ाने की बात कही।
  • हम दलहन और तिलहन में आत्मर्निभर बनाने के लिए किसानों की मदद करते रहेंगे।
  • धरती मां की रक्षा के लिए प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाएगा।
  • नैनों यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा।
  • भाजपा का संकल्प है कि भारत को फूड प्रोसेसिंग हब बनायेंगे।
  • देश में जनजाति समाज के योगदान को मान्यता देते हुए हमने जनजाति गौरव दिवस मनाने का संकल्प लिया है। डिजिटल जनजाति कला अकादमी की स्थापना भी की जाएगी।
  • देश में 700 से भी ज्यादा एकलव्य स्कूलों को निर्माण किया जाएगा।
  • भाजपा विकास और विरासत में भरोसा करती है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारत के विकास का लक्ष्य है इसमें देश के हर वर्ग के विकास को निहित किया गया है।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश में 19 से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव, लेकिन उससे पहले आया नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र, देखें पूरा मामला

एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के संकल्प पत्र में कसा तंज

मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा के संकल्प पत्र में तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने भारत के संविधान को खोखला बना दिया है उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान बदला है यह देश किसानों की हत्या का पहला देश बन चुका है पीएम मोदी झूठ की बुनियाद है पीएम मोदी ये बताने में असमर्थ है कि उनके गलतियों के कारण हमारा देश दुनिया का सबसे ज्यादा कर्जदार बन गया है, जो बोलते है आज तक किया नहीं है, पीएम मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है।

यह भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में 50 फीसदी बढ़ोतरी के साथ HRA भी बढ़ा, सालाना 12600 रुपये का मिलेगा फायदा

Author

Leave a Comment

Your Website