रेलवे में निकली कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बम्पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास, आज से भरे जाएंगे फॉर्म 

रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से हाल ही में कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर के 4000 से भी अधिक पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक आवेदन कर सकते हैं। 

रेलवे विभाग द्वारा निरंतर की जा रही भर्ती से देश के हजारों युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो रहा है। सब- इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास लगभग एक महीने का पर्याप्त समय रहेगा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, अंतिम तिथि एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी आइये जानते हैं। 

आवेदन के लिए अंतिम तिथि 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSP) के कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से आरंभ हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पर्याप्त एक महीने का समय रहेगा, अगले महीने 14 मई 2024 को अंतिम दिन रहेगा आवेदन फार्म जमा करने के लिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते आवेदन करें। 

भर्ती के लिए आयु सीमा एवं योग्यता 

  • सबइंस्पेक्टर पद 

रेलवे के सब- इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है साथ ही इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। 

  • कांस्टेबल पद 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के मुताबिक कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं, साथ ही  इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए। 

कुल पद संख्या 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर के कुल 4660 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएगी जिसमें-  

  • कांस्टेबल के 4208 पद  
  • सब- इंस्पेक्टर के 452 पद 

यानी कि रेलवे के कुल 4660 पदों कांस्टेबल और सब- इंस्पेक्टर से भरा जाएगा। 

क्या रहेगी सैलरी 

  • सब- इंस्पेक्टर पद की सैलरी –  35400/- महीना  
  • कांस्टेबल पद की सैलरी 21700/- महीना  

इसे भी पढ़ें –  केंद्रीय कर्मचारियों को है बढ़े हुए वेतन का बेसब्री से इंतजार, इस दिन आएगी कर्मचारियों के खाते में बढ़कर सैलरी

 आवेदन शुल्क 

  • SC/ ST/ एक्स सर्विसमैन/ महिला उम्मीदवार/ EBS – ₹250 
  • ग्रेजुएट/ OBC/ EWS – ₹500 

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया 

  •  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)  
  •  फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 
  •  शारीरिक नापजोख  
  •  दस्तावेज सत्यापन 
  •  मेडिकल टेस्ट 

इस तरह ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन 

  • सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in  पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को भर्ती लिंक मिलेगी उसको ओपन करें। 
  • लिंक ओपन करने पर उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन फार्म प्राप्त होगा उसको मांगी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ सही-सही भरा है। 
  • अब आवेदन फार्म में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए फार्म के साथ अटैच करें। 
  • आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद अपनी श्रेणी को चुनते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फार्म को सबमिट करें।

इसे भी पढ़ें –  पुरानी पेंशन योजना: सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, चुनाव से पहले लागू होगा OPS

Author

Leave a Comment

Your Website