इंडियन पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी करने का एक और अवसर निकाल कर आया है। दरअसल भारतीय डाक विभाग की तरफ से बीते कुछ दिनों पहले बंपर भर्ती निकाली गई थी जिसमें कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया था पर वहीं कुछ उम्मीदवार दस्तावेज पूरे ना होने या आवेदन के दौरान उत्पन्न हुई समस्याओं के कारण आवेदन नहीं कर पाए थे। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने का।
भारतीय डाक विभाग द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसमें देश के किसी भी राज्य के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा 10वीं पास उम्मीदवारों को भी सरकारी नौकरी का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि क्या है और इसमें आवेदन किस तरह किया जा सकता है आईए जानते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक स्टाफ कार ड्राइवर के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया आरंभ हो चुकी ह। बता दे इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए अंतिम 28 मई 2024 तक का समय रहेगा इसके बाद आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन के लिए आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 56 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वी कक्षा में पास होना आवश्यक है।
कुल पद संख्या
इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टाफ कर ड्राइवर के कुल 19 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड में फ्री मिल रही हैं ये सुविधाएं, लास्ट डेट से पहले करें ये काम
सैलरी –
इंडियन पोस्ट ऑफिस द्वारा कार ड्राइवर की भर्ती अधिसूचना के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को योग्यता अनुसार ₹155,00 से लेकर ₹35,500 तक की सैलरी प्रदान की जाएगी।
इस तरह करें पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडियन पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/ पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन फार्म मौजूद होगा उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालें।
- आवेदन फार्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार सही-सही भरें और उसमें अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करें।
- आवेदन फार्म सफलतापूर्वक भरने के बाद उसको जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फार्म बिना किसी त्रुटि के सफलता पूर्वक भर जाने के बाद उम्मीदवारों को उसको भर्ती अधिसूचना में दर्शाये गए पते पर जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें – PM कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे फ्री ट्रेनिंग के साथ ₹8000 और प्रमाण पत्र