CM Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक और बड़ी घोषणा, लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये प्रतिमाह

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू लाडली बहना योजना एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसकी मुख्य वजह सीएम मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना की राशि को लेकर किया गया एक बड़ा ऐलान है। और इस बार मोहन यादव जी ने भी यह स्पष्ट कर दिया की राशि में बढ़ोत्तरी होगी। क्या है पूरा मामला देखने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

लाडली बहनों को लेकर सीएम मोहन यादव का ऐलान

लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार जनसभा मंच से जनता को संबोधित करते आ रहे हैं। हाल ही में शहडोल दौरे में गए सीएम यादव जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी जी को वोट देने की अपील की। सीएम ने कहा प्रदेश में चुनाव का माहौल है हम सब जानते हैं कि प्रदेश में भाजपा को जोरदार जीत दिलाई थी इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस भी चुनाव में है कांग्रेस की नजरों में माता-बहनों की कोई इज्जत नहीं है वो माता बहनों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। वो आइफा आवर्ड कराते हैं और न जाने क्या-क्या? हमें तो कहनें में भी शर्म आती है। ये हमारी मातृभूमि है हम भारत को माता कहते हैं। अयोध्या में रामलला भी आ गए हैं।

इस के साथ ही उन्होंने लाडली बहना को लेकर विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष लगातार इसमें सवाल उठा रहे हैं चुनाव के बाद योजना बंद होने की खबरें फैला रहें उनका कहना कि 3 हजार की किस्त का वादा किया गया था उसका क्या हुआ। हम विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहते हैं कि न ही लाडली बहना बन्द होगी और न ही कोई और योजना, साथ ही लाडली बहना योजना की किस्त बहुत जल्द 3 हजार कर देंगे। प्रदेश सरकार आपना वादा जरूर पूरा करेगी।

जल्द ही 3 हजार रुपये होगी लाडली बहना की किस्त

लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश सरकार पर कांग्रेस नेता एवं प्रतिपक्ष अध्यक्ष लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठा रहे हैं वो दावा कर रहे है कि चुनाव के बाद यह योजना बंद कर दी जाएगी। उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना में महिलाओं को 3,000 रुपये की राशि देने का वादा किया था उसका क्या हुआ।

सीएम यादव जी विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए लाडली बहना योजना का एक बार फिर मुद्दा उठाया। और कहा कि प्रदेश सरकार आपना वादा पूरा करते आई है और आगे भी करेगी। हमने लाडली बहना की किस्त 1000 से 1250 कर दी है। हम अपनी बहनों से कहना चाहते हैं की वो इस बात से निश्चिंत रहें हम योजना की राशि बढ़ाते हुए 3000 रुपये तक कर देंगे।

मोहन यादव जी ने आगे कहा कि, हमनें जो बहनों से वादा किया है उसे पूरा करेंगे किसी भी बहनों को पैसे को लेकर कोई कमी नहीं होगी। इसके साथ सीएम मोहन यादव चुनाव का प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं तथा जनता को जनसभा मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी जी को वोट देने की अपील की।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के लिए की 3 बड़ी घोषणाएं, अब समर्थन मूल्य के साथ मिलेंगे ये लाभ

सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना को लेकर दूर की आशंका

दरअसल् लाडली बहना योजना को लेकर ये आशंका बनीं हुई है कि चुनाव के बाद इस योजना को बंद कर दिया जाएगा आपको बता दे कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की थी लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद मोहन यादव सीएम बन गए जिससे यह बात सामने निकल कर आ रहीं हैं की इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।

सीएम मोहन यादव जी ने इस बात पर जवाब देते हुए लोगों की आशंका दूर की उन्होंने कहा कि सिर्फ चेहरा बदला है सरकार तो वही है हम जनता से किया हुआ वादा जरूर पूरा करेंगे लाडली बहना योजना अगले चुनाव तक चलेगी। कोई भी योजना बंद नहीं होगी हमारी बहनें इस बात से निश्चिंत रहे हैं उनका कोई महीना खाली नहीं जाएगा हमनें योजना की राशि 3000 तक करने का वादा किया है हम ने लाडली बहना योजना की किस्त 1000 से 1250 रुपये कर दिया है इसी तरह बढ़ाते हुए हम 3000 तक लेकर जाएंगे। प्रदेश सरकार महिलाओं को पैसों की कोई कमी नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें – राज्य सरकार ने बेटी जन्म पर शुरू की नई योजना, बेटियों के जन्म लेते ही मिलेंगे 25 हजार रुपये

Author

Leave a Comment

Your Website