लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीएम मोहन यादव जी द्वारा लगातार किसानों के हित में निर्णय लिए जा रहे है. मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में 6 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है, सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि किसानों का बिना चमक वाला गेहूं भी खरीदा जाएगा।
सीएम यादव ने किया बिना चमक वाला गेहूं खरीदने का ऐलान
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, बारिश के कारण फसलें खराब हो गई है जिससे किसानों को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बिना चमक वाले गेहूं भी खरीदेंगे. असमय बारिश को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं. फसलों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. किसानों का जो गेहूं बारिश के कारण भीग गया है. उनकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी जिसे बेंचने मैं किसानों को परेशानी हो रही थी उसका इंतजाम हमने कर दिया है सरकार उसे खरीदेंगी किसानों को कोई कष्ट नहीं होने देंगे।
असमय बारिश के कारण फसलें हुईं खराब
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बे-मौसम बरसात और ओले गिर रहे हैं. जिससे कई इलाकों में हो रही असमय बारिश के कारण फसलों को काफी क्षति पहुँची है. जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत सीएम यादव जी ने प्रशासन को कई निर्देश जारी किया है।
सीएम यादव ने किया मुआवजा देने का ऐलान
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बे-मौसम बरसात के चलते खेत के अंदर अगर कोई नुकसान होता है तथा ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का सरकार द्वारा सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. इसके आलावा पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होता है तो उसकी भी भरपाई हम करेंगे, उन्होंने कहा कि किसी भी परेशानी में सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी। उन्हें इसके लिए मुआवजे भी दिए जाएंगे, सरकार हर परिस्थिति में किसानों का साथ देंगी।
यह भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन सीमा 15 हजार से बढ़कर 21 हजार रुपये 8वां वेतन आयोग होगा लागू
गेहूं की फसल में समर्थन मूल्य के साथ मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश के गेहूं किसानों को दोगुनी राहत मिलने वाली है क्योंकि इस बार की मोहन सरकार ने यह स्पष्ट कह दिया है कि बिना चमका हुआ गेहूं मंडी में खरीदा जाएगा और इसके साथ ही गेहूं का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया गया है और प्रति क्विंटल 125 रूपये बोनस देने की घोषणा सरकार ने पहले ही कर दी है।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश के 1500 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को मिली राहत, बस यही एक तरीका बचा उनके पास, जल्दी देखिए