MP News: सीएम मोहन यादव ने मोदी की गारंटी को लेकर कही बड़ी बात, देखिए क्या है 10 साल की घोषणाओं का संकल्प

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संकल्प पत्र को लेकर भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मोदी सरकार ने 10 साल से देश की सेवा में कार्यरत हैं उन्होंने अपने कार्यों से घोषणाओं को संकल्प में बदलने का काम किया है।

हर एक घोषणा को संकल्प में बदला

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में की गई घोषणाओं को संकल्प में बदला है। इन्हें पूरा करने का सर संभव कार्य किया है इसलिए उन्होंने इसका नाम संकल्प पत्र रखा है। संकल्प वह होता है जिसे पूरा करना ही होता है पिछले 10 साल में पीएम मोदी ने प्रदेश के लिए जो भी वादे किए, उन्हे पूरा किया गया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘यही समय है, सही समय है।’

सीएम मोहन यादव ने कहा मोदी जी कहते हैं कि, ‘यही समय है, सही समय है।’ उनका कहना है कि यह भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर आगे बढ़ने का यही सही समय है और हम इस समय का सही उपयोग करेंगे। पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश और देशवासियों का विश्वास जीता है, देश की दुनिया में अलग पहचान बनाई है।

इस संकल्प पत्र से मध्य प्रदेश में भी मेडिकल, टूरिज्म, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में विकास की संभावना बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी कहा उसे हर हाल में पूरा किया है। उन्होंने कहा था कि देश-प्रदेश के सभी गरीबों को मकान दिया जाएगा। मोदी जी के कार्यकाल में 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के मकान दिए गए हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का मकान दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकार घर-घर जाकर खरीदेगी गेहूं और 2 दिनों के अंदर होगा भुगतान

हर एक संकल्प पीएम मोदी की गारंटी

पीएम मोदी जी की गारंटी का जिक्र करते हुए सीएम यादव ने कहा उन्होंने गारंटी की भी गारंटी दी है जिसके अंतर्मन में इस शब्द का महत्व हो वही व्यक्ति ही गारंटी की गारंटी दे सकता है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी जी ने देश में चार जातियां और उनके विकास के लिए संकल्प पत्र को समर्पित किया है। संकल्प पत्र में आने वाले पांच साल देश की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आधार पर ही केंद्रित की गई है। मध्य प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से सुझाव दिया गया की आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के सभी वर्गों के लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाए।

यह भी पढ़ें – 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए रिजल्ट से संबंधित बड़ा अपडेट जारी, एक हफ्ते के अंदर जारी होगा रिजल्ट

Author

Leave a Comment

Your Website