मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने कल सोमवार को मध्य प्रदेश के जहांगीराबाद में आवास योजना के 144 आवासों का लोकार्पण किया। मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की आवास योजना चलाई जाती है जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलता है।
पुलिस आवास योजना के तहत 25 हजार मकानों का लक्ष्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पुलिस आवास योजना के तहत राज्य की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 25 हजार मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक 10 हज़ार से अधिक मकान बनाएं जा चुके हैं और 1500 मकानों पर कार्य जारी है।
सीएम मोहन यादव ने किया 144 मकानों का लोकार्पण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने सोमवार को राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक संपन्न करने के बाद जहांगीराबाद पहुंचे और सीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 144 मकानों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने परिसर का अवलोकन कर पुलिस कर्मियों के परिवार के सदस्यों से वार्तालाप भी की।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, गेहूं पर मिलेगा बोनस, दोगुनी होगी आय
लाडली बहना आवास योजना की राशि जल्द होगी जारी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना और आवास योजना की शुरुआत की थी जिसका लाभ आज तक राज्य की महिलाओं को मिल रहा है हालाकि अभी केवल लाड़ली बहना योजना के पैसे प्रतिमाह बैंक डीबीटी खाते में आ रहे हैं लेकिन आवास योजना के बारे में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार चुप्पी साधे हुए है। लेकिन लोकसभा चुनाव तक जल्द ही आवास योजना पर अपडेट दिया जाएगा और पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर राज्य की महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – MP News: मोहन यादव ने दिया पुलिस अधिकारियों को बड़ा तोहफा, 144 पुलिस आवासों का किया लोकार्पण