MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेरोजगार युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान, देखिए क्यों नहीं मिल रहा रोजगार?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में बेरोजगारी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह कहा कि पहले का युवा सरकारी नौकरी की आस लगाता था, लेकिन अब युवा रोजगार की मांग नहीं करता है, बल्कि रोजगार देने का काम करता है।

इस सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर क्षेत्र, उज्जैन लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होने वाला है, और इसी वजह से उन्होंने उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, और देवास लोकसभा सीट के अंतर्गत होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री यादव ने बेरोजगार युवाओं के लिए कही यह बात

पहले उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, फिर महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया। कल बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल थे। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में यह बताया कि अब समय बदल गया है, और युवा शक्ति बेरोजगारों को नए रोजगार मौके प्रदान कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने स्किल डेवलपमेंट से लेकर युवाओं को नए रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न सुविधाओं की प्रावधानिक योजनाओं का विकास किया।

भ्रष्टाचार की वजह से योग्य लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हर साल 5 लाख बेरोजगार बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालने पर पाया गया कि बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलने में काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से योग्य लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें – CM Mohan Yadav: 10 मई को इन 7 कार्यक्रमों में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, चुनावी थकान के बीच कुल्फी का लुत्फ भी उठा

कांग्रेस का होगा लोकसभा चुनाव में बुरा हाल

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के अनुसार, बीजेपी की प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र की सरकार ने भी बेरोजगारी को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से भी बुरा हाल लोकसभा चुनाव में होने वाला है। कांग्रेस को इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना को टक्कर देने कांग्रेस सरकार ने शुरू की महालक्ष्मी योजना, देखें महिलाओं की क्या है पसंद

Author

Leave a Comment

Your Website