मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुऐ बहुत बड़ा ऐलान किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री जी चुनावी जनसभाओं में आदिवासी क्षेत्र अंचल उमरिया, सिवनी और मंडला दौरे पर थे और इसी बीच उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की।
सीएम मोहन यादव का ऐलान गोपालकाें को मिलेगा बोनस
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने हाल ही में गेंहू के किसानों को प्रति क्विंटल 125 रुपए बोनस देने का ऐलान किया था ठीक इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी ने बीते रविवार सिवनी के घंसौर में ऐलान करते हुऐ कहा कि जिस तरह गेंहू किसानों को बोनस दिया जा रहा है ठीक इसी तरह गो-पालकों को भी दूध खरीदने पर बोनस दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गो-पालकों से दूध खरीदी सहकारी समितियों के माध्यम से की जाएगी। जिससे गोपालको को अधिक लाभ होगा। और मुख्यमंत्री की के इस फैसले से गौपालन को भी बढ़ावा मिलेगा।
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोपालकाे को बोनस देने के साथ ही विपक्ष कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से विपक्ष कांग्रेस के उमीदवार पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ पर जम कर निशाना साधते हुऐ कहा कि विधायक कमलेश शाह जब तक कांग्रेस में थे तब तक उनके लिए सही थे लेकिन बीजेपी में आने के बाद बुरे हो गए। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने यह भी कह डाला कि कांग्रेस आदिवासी समाज के साथ छल करने वाली पार्टी है।
यह भी पढ़ें – Mahtari Vandana Yojana: आज महिलाओं के खाते में आएंगे 1 हजार रुपये, बैंक DBT खाता रखें तैयार
गेंहू किसानों को भी मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक में यह पहले ही तय किया जा चुका है कि मध्य प्रदेश सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ख़रीद करेगी इसके आलावा 125 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं किसानों को अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा। इसके साथ ही किसानों की सुविधा हेतु खाद वितरण के लिए सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाने का निर्णय भी लिया गया।
यह भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में इस दिन आएंगे 2-2 हजार रुपये, आपके खाते में आएंगे या नहीं ऐसे करें चेक