मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी आज 4 मई को कुल 6 कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं। और इन कारक्रमों की मदद से प्रदेशवासियों को सौगातें मिलने वाली हैं। सीएम मोहन यादव के इन कार्यक्रमों में आमसभा और रोड शो शामिल है।
सीएम मोहन यादव इन 6 कार्यक्रमों में होगें शामिल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी आज 4 मई को 6 कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे हैं जिसमें 5 आमसभा और एक रोडशो शामिल है। मुख्यमंत्री जी की आम सभा आज 11:10 बजे से शामिल हो चुकी है।
कार्यक्रम -1
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का आज पहला कार्यक्रम आमसभा के रूप में है जो कि विधानसभा अटेर, जिला भिण्ड, लोकसभा भिण्ड समय प्रातः 11:10 बजे से प्रारंभ हो चुका है।
कार्यक्रम -2
सीएम मोहन यादव जी का दूसरा कार्यक्रम भी आमसभा के रूप में है जो कि विधानसभा गोहद, जिला भिण्ड, लोकसभा भिण्ड समय दोपहर 12:00 बजे से है।
कार्यक्रम -3
मुख्यमंत्री जी का तीसरा कार्यक्रम भी आमसभा के रूप में विधानसभा – भांडेर, जिला – दतिया, लोकसभा – भिण्ड समय – दोपहर – 12:55 बजे से प्रारंभ था।
कार्यक्रम -4
सीएम मोहन यादव जी का चौथा कार्यक्रम आमसभा जो कि विधानसभा – पोहरी, जिला – शिवपुरी, लोकसभा – ग्वालियर समय – दोपहर – 2:10 बजे से प्रारंभ हुआ।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश बोर्ड छात्रों के लिए जरूरी खबर, ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लोट चलें’ का टाइम टेबल हुआ जारी
कार्यक्रम -5
सीएम मोहन यादव जी का पांचवा कार्यक्रम आमसभा के रूप में विधानसभा – गुना, जिला – गुना लोकसभा – गुना, समय – सायं – 3:35 बजे से शुरु होगा।
कार्यक्रम -6
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी छठा कार्यक्रम रोड शो के रुप में रहेगा और आज का यह अंतिम कार्यक्रम होने वाला है। जो कि जिला – ग्वालियर,, लोकसभा ग्वालियर समय – सायं 7:30 बजे से प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़ें – 5 दिन पहले ही लाडली बहनों को मिली 12वीं किस्त की राशि, सीएम मोहन यादव ने महिलाओं को दी बधाई