12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के अच्छे नंबर से पास होने पर सरकार जरूर उन्हें प्रोत्साहित करती है। इस बार भी 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें कई छात्रों के नतीजे काफी अच्छे रहे। इन्हीं छात्रों के लिए आज अच्छी खबर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप या आपके परिवार का कोई छात्र या छात्रा इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हुए है तो आपके लिए खुशखबरी है।
आपके लिए अच्छी खबर यह है कि आपको मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मुक्त लैपटॉप मिलने वाला है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा था कि 12वीं बोर्ड में अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप योजना के माध्यम से ₹25000 की लैपटॉप राशि प्रदान की जाएगी जिसका लाभ राज्य के सभी वर्ग के छात्र छात्राएं उठा सकते हैं।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य 12वीं कक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा की प्रति प्रोत्साहित करना है ताकि वह आधुनिकरण को समझ सके और डिजिटली आगे बढ़कर नई-नई स्किल का अध्ययन कर सकें जिससे छात्रों के साथ-साथ पूरे प्रदेश का विकास होगा।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में खत्म हुआ लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार प्रसार, 29 सीटों पर खिलेगा कमल
फ्री लैपटॉप योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल 12वीं बोर्ड में पास होने वाले छात्र-छात्राएं ही उठा सकेंगे।
- यह योजना केवल मध्य प्रदेश राज्य में लागू है इसलिए इसका लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी छात्रों को ही मिलेगा।
- इस मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ राज्य के प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं।
- मुफ्त लैपटॉप प्राप्त करने के लिए एमपी बोर्ड के छात्रों के पास 75% अंक होना आवश्यक है।
- सीबीएसई बोर्ड के छात्र भी लिए योजना का लाभ ले सकते हैं जिसके लिए उनके पास 12वीं बोर्ड में 85% अंक होना चाहिए।
अब 75% नहीं 60% पर मिलेगा मुफ्त लैपटॉप
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई मुख्यमंत्री मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के तहत 12वीं बोर्ड में पास होने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मोहन सरकार मुफ्त लैपटॉप देगी इसके लिए छात्रों को 75% अंक से 12वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है।
वहीं पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था कि 60% अंक लाने वाले छात्रों को भी मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ मिलेगा पर अभी ऐसी कोई सूचना मोहन सरकार की तरफ से जारी नहीं की गई है इसलिए छात्र 75% अंक को लेते हुए ही योजना में आवेदन करें।
इसे भी पढ़ें – GSEB Result 2024: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, इस राज्य में 82.5% छात्र ग्रेडिंग से हुए पास