लोकसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार लगातार अपने कर्मचारियों को खुश करने में लगा हुआ है इसके लिए केंद्र सरकार EPFO वेतन सीमा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने की योजना बना रही है जिसके लिए कर्मचारी कई सालों से वेतन सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि नई सरकार के गठन के बाद इस मामले पर फैसला लिए जाने की संभावना है।
इससे पहले सरकार ने 2014 में वेतन सीमा को संशोधित किया था जिसके बाद वेतन सीमा को 6500 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये किया गया और अब इस दौरान यदि फिर संशोधन हुआ तो, यह 15 हजार से बढ़कर 21 हजार रुपये हो सकती है यहाँ से अब कर्मचारयों को सरकार के द्वारा आदेश जारी करने इंतजार है।
8वां वेतन आयोग कब तक होगा लागू
लोकसभा चुनाव के चलते कर्मचारियों को एक से बढ़कर एक खुशखबरी मिल रही है इसी बीच 8वां वेतन लागू होने की खबर भी लगातार सामने आ रही है ऐसे में यदि 8वा वेतन लागू होगा तो इसके बाद पेंशनभोगियों तथा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे। इसके साथ साथ कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की जायेगी।
अब सभी कर्मचारियों के मन यह सवाल होगा कि यदि सरकार 8वा वेतन आयोग लागू करती है तो फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कितनी राशि बढ़ेगी तो सरकार द्वारा 2.57 गुना फिटमैंटल फैक्टर रखने की संभावना होगी। अतः इसी के अधार पर 8वा वेतन अयोग लागू होने के बाद 18000 x 2.57 = 46,260 रुपए हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के 1500 नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को मिली राहत, बस यही एक तरीका बचा उनके पास, जल्दी देखिए
8वां वेतन अयोग जारी होने के पश्चात इसके अंतर्गत लेवल 1 के अंतर्गत कर्मचारियों को 21,600 रूपए, लेवल 2 के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 23,880 तथा 18 पे मैट्रिक्स के अनुसार कर्मचारियों को 3 लाख रूपए तक का वेतन दिया जायेगा। इस जानकारी को विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप आर्थिक मामलों के विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते है।