कर्मचारियों के लिए खुशी का त्यौहार: 30 मार्च को होगी कर्मचारियों की होली, मिलेगी धमाकेदार सैलरी 

देश भर में होली के त्यौहार पर यानी की 25 मार्च को खुशियां मनाई गई हैं लेकिन कर्मचारियों के लिए इससे भी बड़ी खुशी का त्यौहार आने वाला है। बता दें कर्मचारियों के लिए होली से भी रंगीन त्यौहार का दिन 30 मार्च का होने वाला है क्योंकि इस दिन उन्हें सैलरी मिलेगी। हालांकि सैलरी मिलने का दिन 31 मार्च है लेकिन उस दिन रविवार पढ़ने के कारण यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आरबीआई की तरफ से कर्मचारियों को 30 मार्च को सैलरी प्रदान की जाए। 

केंद्रीय कर्मचारियों की आने वाली इस सैलरी में उन्हें एक साथ कई बढ़े हुए भत्तों का लाभ मिलने वाला है। दरअसल जैसा कि आपको पता है बीते कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया था जिससे कर्मचारियों की आने वाली सैलरी में भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा साथ ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने से उनके अन्य भत्तों में भी काफी इजाफा हुआ है। 

30 मार्च का दिन होगा खास 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 30 मार्च का दिन बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि उन्हें इस दिन एक साथ 8 फीसदी बड़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलने वाला है। दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से लगातार दो बार में 4- 4 फीसदी करके महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी जिसका लाभ कर्मचारियों को 30 मार्च को सैलरी मिलने के दौरान मिलेगा। 

सैलरी में आएगा बड़ा उछाल 

30 मार्च को कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिले मिलने वाला है। बता दें बीते कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4- 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करके उसे 42 फीसदी से 50 फीसदी तक पहुंचाया गया है जिसका लाभ कर्मचारियों को उनको मिलने वाली सैलरी के साथ मिलेगा। बड़े हुए महंगाई भत्ते से कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा उछाल आएगा और सैलरी बढ़कर मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें –  लाड़ली बहना योजना 11वीं किश्त को 5 दिन शेष, 11,750 रुपये महिलाओं के बैंक DBT खाते में हुए जमा

मिलेगा HRA सहित अन्य भत्तों का लाभ  

केंद्र सरकार द्वारा किए गए कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि का असर उनके हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और अन्य भत्तों पर देखने को मिलेगा। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक होने से उनका HRA भी 30 फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं दूसरे अन्य भत्तों में भी काफी इजाफा हुआ है जिनका लाभ भी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी के साथ ही जुड़कर मिलेगा।

Author

Leave a Comment

Your Website