घर बैठे आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें, नए धांसू ट्रिक से मात्र 5 मिनट में लिंक करें

डिजिटलाइजेशन के इस समय में हमारे सभी दस्तावेज़ अब डिजिटल होते जा रहे हैं यानी कि उनका कागजी और दफ्तरों में जाकर कराने का काम अब खत्म होता जा रहा है। हमारे सारे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज एक दूसरे से लिंक हो गए हैं फिर चाहे वह हमारा आधार कार्ड हो, बैंक खाता हो या हमारा मोबाइल नंबर। इन तीनों को एक दूसरे से जुड़ना बहुत जरूरी है। 

जिस तरह हमारे आधार कार्ड का हमारे बैंक खाते से लिंक होना बहुत जरूरी है, ठीक वैसे ही मोबाइल नंबर का भी हमारे आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है। क्योंकि हमारे आधार नंबर से होने वाली सभी प्रतिक्रिया की सूचना हमें अपने मोबाइल नंबर पर ही मिल जाती हैं, इसके अलावा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इनके बिना आप किसी भी तरह से ऑनलाइन या ऑफलाइन सेवाओं का फायदा नहीं उठा सकते। 

क्यों जरूरी है आधार से मोबाइल लिंक? 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत ज़रूरी है ख़ासकर तब जब आप किसी बैंकिंग या सरकारी सेवा का लाभ उठा रहे हों उदाहरण के लिए जैसे आपने किसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है जिसके बाद आपके लोन आवेदन को सत्यापित करने के लिए आपके लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से आपका फॉर्म वेरिफाई होगा। 

ठीक उसी तरह यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी दर्ज की गई जानकारी का सत्यापन आधार ओटीपी के माध्यम से होगा जो की आपके लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत जरूरी है अगर आपने अभी तक यह काम नहीं किया है तो और समय की बर्बादी ना करते हुए आज ही अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करें। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के तरीके 

आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर से लिंक करने की प्रक्रिया बहुत सरल है, साथ ही अपने मोबाइल नंबर को लिंक करने के दो तरीके हैं:- ऑफलाइन, ऑनलाइन। 

यूजर आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक इन दो तरीकों से कर सकते हैं जिनके बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है। 

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने का ऑफलाइन तरीका 

  • स्टेप 1 – अपने नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर तक जायें। 
  • स्टेप 2 – आधार कार्ड की कॉपी जमा करें। 
  • स्टेप 3 – अपना मोबाइल और आधार नंबर प्रदान करें। 
  • स्टेप 4 – फॉर्म भरके ओटीपी आएगा स्टेप 5 प्राप्त ओटीपी एक्जीक्यूटिव को प्रदान करें। 
  • स्टेप 6 – सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक दे। 
  • स्टेप 7 – 24 घंटों के बाद EKYC पूर्ण करें। 

ऑफलाइन आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

स्टेप 1 – अपने नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर तक जायें 

अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आपको अपने नजदीकी टेलीकॉम ऑपरेटर का पता करके उसके आउटलेट तक जाना होगा। 

स्टेप 2 – आधार कार्ड की कॉपी जमा करें 

अब आपको टेलीकॉम एक्जीक्यूटिव को आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए अपने स्वप्रमाणित आधार कार्ड की कॉपी सब्मिट करनी होगी। 

स्टेप 3 – अपना मोबाइल और आधार नंबर प्रदान करें  

प्रोसेस में आगे बढ़ते हुए आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर टेलीकॉम एक्जीक्यूटिव को शेयर करना होगा। 

स्टेप 4 – फॉर्म भरके ओटीपी आएगा  

अब टेलीकॉम एक्जीक्यूटिव आपका फॉर्म पूरा करेगा जिसकी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 

स्टेप 5 – प्राप्त ओटीपी एक्जीक्यूटिव को प्रदान करें  

आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक ओटीपी आएगा जिसको आपको अपने एक्जीक्यूटिव के साथ शेयर करना होगा। 

स्टेप 6 – सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक दे  

अब आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा, सत्यापन के लिए एक्जीक्यूटिव को अपना बायोमेट्रिक दे। 

स्टेप 7 – 24 घंटों के बाद E-KYC पूर्ण करें 

फॉर्म को पूरा करने के 24 घंटे बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एमएमएस आएगा केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिसके बाद आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें –  किसी की मर्जी के बिना उसके फ़ोन नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें, सीख लो आसान ट्रिक

आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें? 

  • स्टेप 1 UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  
  • स्टेप 2 – बुक ऐन अपॉइंटमेंट करे स्टेप 3 अपने शहर या राज्य का चयन करें  
  • स्टेप 4 – मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भेजें  
  • स्टेप 5 फॉर्म को सत्यापित करें  

ऑनलाइन आधार से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

स्टेप 1 – UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  

अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाना होगा। 

स्टेप 2 – बुक ऐन अपॉइंटमेंट करे  

इसके बाद आपका होम पेज पर बुक ऐन अपॉइंटमेंट का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – अपने शहर या राज्य का चयन करें  

अब आपको अपने फॉर्म को भरते हूऐ अपने शहर या राज्य का चयन करना होगा। 

स्टेप 4 – मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भेजें  

अपने फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए ओटीपी भेजने के विकल्प पर क्लिक करें। 

स्टेप 5 – फॉर्म को सत्यापित करें  

प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपने फॉर्म को सत्यापित करें और E-KYC  करके मोबाइल नंबर लिंक करें। 

इसे भी पढ़ें –  घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, बिना किसी मार्गेज के मिलेगा 3 लाख तक का लोन

कुछ जरुरी प्रश्न –

1 – आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक किस प्रकार कर सकते हैं? 

आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते हैं। 

2 – क्या आधार से मोबाइल नंबर लिंक का शुल्क लगता है? 

वैसे तो आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए टेलीकॉम कंपनी कोई शुल्क नहीं लेती, पर कभी-कभी सर्विस चार्ज के नाम पर आपसे 25 से ₹30 मांगे जा सकते हैं। 

3 – आधार से मोबाइल नंबर लिंक क्या करना जरूरी है? 

आधार से मोबाइल नंबर लिंक करना बहुत जरूरी है। 

4 – मेरा पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है क्या मैं नया नंबर आधार से जोड़ सकता हूं? 

आप अपने आधार कार्ड से अपना नया मोबाइल नंबर UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लिंक कर सकते हैं। 

Author

Leave a Comment

Your Website