श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं? श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने का सबसे आसान तरीका

देश के श्रमिकों के कल्याण और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उठाने के लिए राज्य के श्रमिकों को श्रम कार्ड की आवश्यकता होती है, श्रम कार्ड के मध्यम से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है।  

श्रम कार्ड धारक को राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराया जाता है। भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए योजनाएं चलायी जाती हैं जिनका लाभ श्रमिकों को श्रम कार्ड के लिए जरीए मिलता है। श्रम कार्ड के मध्यम से आज देश के 26 करोड़ लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं अगर आपने अभी तक इस कार्ड को नहीं बनाया है तो आज ही इसके लिए आवेदन करें। 

श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता 

  • श्रम कार्ड के लिए भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।  
  • श्रम कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा 16 से 59 वर्ष निर्धारित है।  
  • श्रमिक कार्ड धारक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।  
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक इसके पात्र हैं।  
  • ऐसे किसान जिनके पास कृषि करने के लिए जमीन नहीं है वह श्रमिक कार्ड के पात्र हैं।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य दस्तावेज 

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरुरत होगी जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, श्रमिक का अनुभव प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो। 

श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं

 स्टेप 1 – श्रम सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

 श्रमिक कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको श्रम सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट shramsewa.mp.gov.in पर जाना होगा। 

स्टेप 2 – Forms के ऑप्शन पर क्लिक करें 

अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Forms का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – रजिस्ट्रेशन फॉर्म साइज (1.042MB) पर क्लिक करें 

अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस एक जाएगा वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म साइज (1.042MB) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

स्टेप 4 – View Attachment का विकल्प देखें 

अब आपको View Attachment के ऑप्शन पर क्लिक करके श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन का फॉर्म निकालना होगा। 

इसे भी पढ़ें –  नरेगा जॉब कार्ड क्या है नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

स्टेप 5 – रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जानकारी दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करें 

श्रमिक कार्ड पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के साथ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करके हस्ताक्षर करें। 

स्टेप 6 – फॉर्म को प्रिंट करके कार्यालय में जमा करें 

अब आपको श्रमिक कार्ड पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट निकल कर श्रम विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा जिसके सत्यापन के बाद आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा। 

श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभ 

  • श्रमिकों के विकलांग होने की स्थिति में एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है। 
  • श्रमिकों की मृत्यु होने की स्थिति में ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है।  
  • श्रमिकों की 60 वर्ष की आयु होने पर 3000 रुपये प्रति महीने पेंशन का लाभ मिलता है। 
  • श्रमिक कार्ड धारक के बच्चों को पढ़ाई पर छत्रवृत्ति प्रदान की जाती है।  
  • श्रमिक कार्ड के तहत गर्भवती महिला प्रसूति पर सहायता राशि प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें –  पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें, नए पोर्टल में नए तरीके से करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website