ऐसा अक्सर ग्रामीण और शहरी आबादी वाले क्षेत्रों में देखने को मिलता है जहां हमारे वर्षों से खाली पड़ी जमीन के कुछ हिसों पर कोई दूसरा व्यक्ति कब्ज़ा करके अपनी जमीन होने का दावा करता है उस स्थिति में ज्यादातर लड़ायी झगड़े होते हैं और हमें अपनी जमीन के नक्शे की खास जरूरत पड़ती है जिसके लिए हमें राजस्व विभाग में जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करना पड़ता है फिर हमारे आवेदन की जांच की जाती है जिसके बाद ही हमें अपनी जमीन का नक्शा प्राप्त होता है।
लेकिन आप क्या जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार ने इस सुविधा को अब ऑनलाइन कर दिया है आप बिना किसी कार्यालय में जाएं अपना भू नक्शा अपने स्मार्टफोन से मात्र 2 मिनट में ही देख सकते हैं। क्या बदलाव से आपके समय और पैसे दोनों की भरपूर बचत होगी साथ ही आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा। अब बिना राजस्व विभाग के चक्कर लगाएं अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में अपने भू-नक्शा को किस प्रकार देख सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको आगे इस लेख में बताएंगे।
क्या होता है भू नक्शा?
भू नक्शा किसी विशिष्ट जमीन का डिजिटलीक्रत कैडस्ट्राल मैप है जिसमें आपकी जमीन की लोकेशन, क्षेत्रफल आपकी यानी की भूमि के स्वामित्व की पूरी जानकारी होती है। भू नक्शा का निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया है इसमें सभी प्लॉट रिकॉर्ड्स को डिजिटलाइज किया गया है। आप भू नक्शा में प्लॉट के साथ खसरा, खतौनी और भूमि स्वामी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश जमीन का नक्शा कैसे देखें?
मध्य प्रदेश ज़मीन / भूमि का नक्शा आप अपने स्मार्टफोन से ही देख सकते हैं साथ ही बता दें कि आपको अपनी भूमि का नक्शा देखने के लिए कोई बहुत सारे दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी, आप केवल खसरा नंबर से अपनी भूमि के नक्शे के साथ उसकी संपूर्ण जानकारी अपने स्मार्टफोन में देख पाएंगे स्मार्ट फोन से जमीन का नक्शा देखने के लिए आज हम आपको ऐसे दो तरीके बताएंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से भूमि नक्शा के साथ उसके स्वामित्व का भी पता लगा सकते हैं।
ज़मीन के नक़्शे को देखने के दो प्रकार:-
- Mpbhulekh.gov.in (वेबसाइट)
- MP भूलेख ऐप (प्लेस्टोर एप्लीकेशन)
वेबसाइट के माध्यम से देखें एमपी जमीन का नक्शा
कागजी कार्य को समाप्त करते हुए भूमि एवं भूमिस्वामीत्व से संबंधित सभी जानकारी को डिजिटल कर दिया है। अब राजस्व विभाग में जाकर कई दिनों तक के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप अपने स्मार्टफोन से ही अपने सारे कामों को पूरा कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी प्रक्रिया:-
- सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र में राजस्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbhlekh.gov.in को ओपन करें
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा
- होम पेज पर आपको भू नक्शा के विकल्प को देखना होगा
- भू नक्शा के ऑप्शन पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा
- वहां आपसे आपकी सभी जरूरी जानकारी मांगी जाएगी
- अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए आगे बढे
- जिसके बाद आपके सामने एक विकल्प आएगा जिसमें आपका जिला, तहसील एवं गांव का चयन करना होगा
- फिर अपने द्वारा दर्ज की गई सारी जानकारी को एक बार चेक करें
- अब आपको विवरण देखने के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- ऐसा करने पर आपके सामने गांव या जिले से संबंधित भू-भाग नक्शे की सारी जानकारी आ जाएगी
- इतनी प्रक्रिया को करने के बाद आपके सामने भू नक्शा आ जाएगा
MP भूलेख ऐप के माध्यम से जाने जमीन का नक्शा
मध्य प्रदेश की जमीन का नक्शा जानने के लिए जैसा कि हमने ऊपर कहा कि इसको दो तरीकों से जान सकते हैं जिसका पहला तारिका वेबसाइट के माध्यम से हमने आपको ऊपर बताया है अब हम आपको भूमि का नक्शा पता करने का दूसरा तारिका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से बिना किसी रुकावट के अपनी भूमि का नक्शा जान पाएंगे। आपको बता दें कि आप प्ले स्टोर पर एक एप्लीकेशन के माध्यम से यह काम कर पाएंगे। तो आइए जानें आखिर इसकी प्रक्रिया क्या है:-
- सबसे पहले अपने प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाएं
- फिर वहां पर MP भूलेख ऐप को सर्च करके इंस्टॉल करें
- उसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा
- ईमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें
- फिर होम पेज पर सर्च के विकल्प पर क्लिक करें
- वहां पर नया खसरा/खतौनी प्रारूप चुने
- उसके बाद जिला गांव या तहसील डालते हुए आगे बढ़े
- फिर कैप्चा दर्ज करें
- अब अंतिम चरण का विवरण देखने के लिए view के विकल्प पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें – घर बैठे गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता कैसे करें, गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकाले
जाने भूलेख नक्शा के लाभ
भूलेख नक्शा जिसका अनेक नामों से जाना जाता है जैसे भू मैप, भू अभिलेख आदि भूलेख नक्शा संपूर्ण मध्य प्रदेश की जमीन का नक्शा होता है। इसके और भी कई लाभ हैं जिनको हमने नीचे देखा है, आइये देखते हैं लाभ:-
- इसमें केवल खसरा नंबर से ही भू नक्शा निकल सकता है।
- आपको वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भू नक्शा देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- आप भू नक्शे को अपने स्मार्टफोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- भू नक्शा में आपको जमीन के साथ-साथ उसके मालिक की भी जानकारी मिल जाएगी।
- इसके उपयोग से समय और पैसा खर्च होने के साथ-साथ विवाद से भी बच सकते हैं।