लोकसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी-अधिकारी की मृत्यु होने पर परिवार को मिलेगा 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

लोकसभा चुनाव की तारीखें अब नजदीक ही आ गई है ऐसे में प्रदेश से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी करते हुए लगाई गई चुनावी ड्यूटी के दौरान यदि किसी कर्मचारी-अधिकारी की मृत्यु होती है या उसे कोई गंभीर चोट लगती है तो उस स्थिति में उस कर्मचारियों को या उसके परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। 

कर्मचारियों की मृत्यु या गंभीर चोट पर मिलेगी अनुग्रह राशि 

मध्य प्रदेश की सरकारी कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी पर तैनात किया गया है ऐसे में प्रदेश के सभी चुनावी ड्यूटी पर तैनात होने वाले कर्मचारियों के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से राहत की बड़ी खबर मिली है। दरअसल इस संबंध में सूचना देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है या गंभीर चोट आती है तो उस मामले में मतदान सुरक्षा कर्मियों को या उनके परिजनों को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी 

चुनावी ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों-अधिकारियों की मृत्यु या गंभीर चोट आने पर अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने के प्रावधान की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव आयोग के मुताबिक किसी व्यक्ति का प्रशिक्षण सहित चुनाव से जुड़े किसी कार्यों के लिए रिपोर्ट करने के लिए उन्हें निवास कार्यालय छोड़कर चुनावी ड्यूटी पर मौजूद हुआ ही माना जाएगा इसके बाद निर्धारित काम खत्म होकर घर पहुंचने पर ही उसकी ड्यूटी खत्म हुई मानी जाएगी। चुनावी ड्यूटी से घर आने की अवधि में यदि कर्मचारियों के साथ कोई घटना होती है तो वह चुनाव ड्यूटी पर हुई दुर्घटना के रूप में मानी जाएगी।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की आखिरी उम्मीद, मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने रखी ये बातें, देखें पूरा मामला

कितनी मिलेगी अनुग्रह राशि

चुनावी ड्यूटी के दौरान यदि किसी सरकारी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारजनों की सुरक्षा के तौर पर उस कर्मचारियों के परिजनों को 30 लाख रुपए तक की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं यदि किसी अन्य कारण से मृत्यु होती है तो 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी और चुनावी ड्यूटी की अवधि में हिंसक या अन्य कारण से गंभीर चोट या स्थाई विकलांगता आती है तो उस कर्मचारी को 7.5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

कर्मचारियों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

चुनावी ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की तरफ से कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी की अवधि में बीमार पड़ता है या वह घायल हो जाता है तो उन्हें तत्काल में कैशलेस सुविधा के साथ चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाने का निर्णय मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है।

इसे भी पढ़ें –  1.29 करोड़ लाडली बहनों के लिए एक और खुशखबरी, समय से पहले जारी होगी 12वीं किस्त

Author

Leave a Comment

Your Website