केंद्रीय कर्मचारी के 6वें वेतन आयोग के तहत DA में बढ़ोत्तरी, मिलेंगे ये फायदे, देखें 6 बड़ी सौगातें

केंद्रीय कर्मचारी के लिए बहुत अच्छी खबर निकल कर सामने आ रहीं हैं 6वे आयोग के तहत अब तक CPSE के कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता 212% था लेकिन अब 6 वे वेतन आयोग के तहत वेतनमान में संशोधन कर DA 212% से बढ़ा कर 230% कर दिया है जिसके अनुसार DA में 18% की बढोत्तरी हुई है जिससे केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में लगभग 7000 रुपये की बढोत्तरी हो सकती है।

7th pay commission: अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो ये जानकारी आपके काम की है बात ये है कि कामिर्क और प्रशिक्षण विभाग ने 2 अप्रैल 2024 को ऑफिस मेमोरेडम जारी किया है जिसके अनुसार सरकार जनवरी से जून तक के लिए कर्मचारियों के भत्ते 4 फीसदी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है जिससे केन्द्रीय कर्मचारी को वेतन में इजाफा होने वाला है।

इसके अनुसार केंद्रीय कर्मचारी के वेतन में 6 तरह के भत्ते शामिल हैं आइये जानते हैं ये भत्ते कौन-कौन से है:-

चाइल्ड एजुकेशन भत्ता

7 वे वेतन आयोग के अनुसार केन्द्रीय कर्मचारी के चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस बढ़कर 25 फीसदी कर दिया गया है हालांकि आयोग ने इसकी सिफारिश 50 फीसदी तक बढा़ने के लिए किया था चाइल्ड एजुकेशन अलाउंस का दावा केवल दो बच्चों के लिए किया जा सकता है हास्टल सब्सिडी की राशि प्रति माह 6750 रुपये होती है यदि केन्द्रीय कर्मचारी के बच्चे दिव्यांग है तो इस स्थिति में सब्सिडी की राशि दोगुनी बढ़ाकर दी जाती हैं।

नाइट ड्यूटी भत्ता

नाइट ड्यूटी को 22:00 बजे से 6:00 बजे के बीच परिभाषित किया गया है इसके अनुसार प्रत्येक घंटे के लिए 10 मिनट का एक समान वेटेज दिया जाता है 7वे वेतन अयोग के अनुसार नाइट ड्यूटी भत्ता को बढ़ा दिया गया है नाइट ड्यूटी भत्ता की पात्रता के लिए कम से कम बेसिक सैलरी 43600 रुपये तक होनी चाहिए तभी आप इस भत्ते का लाभ ले सकते हैं।

रिस्क अलाउंस

रिस्क अलाउंस के अन्तर्गत वे कर्मचारी आते हैं जो जोखिम भरे कार्य करते हैं तथा जिस काम से उनके स्वास्थ्य में प्रभाव पड़ता है उन कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिया जाता है 7वे वेतन आयोग के नियमानुसार इसमें भी इजाफा किया गया है

यह भी पढ़ें – CM Ladli Behna Yojana: इन महिलाओं के खाते में नहीं आई 11वीं किस्त, सामने आया सबसे बड़ा कारण

ओवर टाइम भत्ता

ओवर टाइम भत्ता उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो निर्धारित समय से अतिरिक्त काम करते हैं अथार्त ऐसे कर्मचारी जो 48 घंटे या एक दिन में 9 घंटे से अधिक काम करते हैं तो इन कर्मचारी को ओवर टाइम भत्ता दिया जाता है 7 वे वेतन आयोग की सिफारिश से इन कर्मचारियों को भी फायदा हुआ है जिसके अनुसार ओवर टाइम भत्ता की राशि बढ़ा दी गई है।

संसद सहायकों को देय विशेष भत्ता

7 CPC के आधार पर संसद सहायकों को दी जाने वाले भत्ते की राशि में भी इजाफा हुआ है इसमें लगभग 50 फीसदी का इजाफा हुआ है जो अन्य भत्ते की मौजूदा दरो के मुकाबले अधिक है इस भत्ते की पात्रता संसद सत्र के दौरान संसद कार्य में लगे लोगों को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें – लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त जारी, साथ ही तीसरे चरण का आया अपडेट, इन्हें मिलेगा मौका

दिव्यांग कर्मचारी या विकलांगता भत्ता

विकलांग कर्मचारी के लिए प्रति माह परिवहन भत्ता 3200 रुपये तक दिया जाता है विकलांग कर्मचारी के अन्तर्गत वे सभी कर्मचारी जो अंधे, बहरे, गूंगे, या निचले अंगों से विकलांग हो वह सभी इस श्रेणी में आते है परिवहन प्रणाली के निर्देश अनुसार 70% कर मुक्त परिवहन भत्ता दिया जाता है।

सातवें वेतन अयोग के अनुसार वेतन की गणना

1 जनवरी 2016 को 7th pay commission लागू किया गया था जिससे कर्मचारियों के बेसिक वेतन में 2.57 की बढोत्तरी हुई थी 7 वे वेतन आयोग के अनुसार बेसिक सैलरी के आधार पर ही सरकारी कर्मचारी के वेतन की गणना की जाती है इसमें बेसिक सैलरी के साथ, DA, HRA तथा ट्रेवलिंग भत्ता एवं अन्य भत्ता को जोड़कर मासिक वेतन निर्धारित किया जाता है।

यह भी पढ़ें – MP News: कांग्रेस के घोषणापत्र पर सीएम मोहन यादव ने कही ये बड़ी बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Author

Leave a Comment

Your Website