KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी, Fantasy League के लिए ये है परफेक्ट टीम

KKR vs RCB: IPL 2025 का आगाज आज (22 मार्च) यानी आज शुरू से होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला Kolkata Knight Riders (KKR) और Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच कोलकाता के ऐतिहासिक Eden Gardens स्टेडियम में होगा और इसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। फैंस इस रोमांचक भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि दोनों टीमें खिताब जीतने की मजबूत दावेदार हैं।

KKR vs RCB के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी

अगर KKR और RCB के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें अब तक 34 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से KKR ने 20 मैच जीते हैं जबकि RCB सिर्फ 14 बार जीत दर्ज कर पाई है।

पिछले सीजन (IPL 2024) में भी दोनों टीमों ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया था। दोनों ही मैचों में KKR ने बाजी मारी—पहले मैच में 7 विकेट से और दूसरे में 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी।

अगर आप Fantasy League खेलते हैं, तो आपके लिए यह टीम फायदेमंद हो सकती है

  • Batters: अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार
  • All-rounders: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लियाम लिविंगस्टोन
  • Bowlers: वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), जोश हेजलवुड (उप-कप्तान), हर्षित राणा
  • Wicketkeeper: क्विंटन डिकॉक

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज के मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। CricTracker की भविष्यवाणी है कि जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी उसके जीतने की संभावना अधिक होगी।

वहीं KKR के पास 54% जीतने की संभावना है क्योंकि टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भी KKR के जीतने की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि, मौसम की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश का खतरा भी बना हुआ है। अगर बारिश ने खलल डाला तो मुकाबले का नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB अपने पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करती है या फिर KKR अपने घरेलू मैदान पर दबदबा बनाए रखती है। आप अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर बातएं। 

इसे भी पढ़ें –  IPL 2025: Delhi Capitals को भी लगा बड़ा झटका, जिस पर लुटाया पैसा वही हुआ आईपीएल से बाहर

Author

  • Aryan (Apna kal)

    मुझे भारत के खेलों के बारे में जैसे क्रिकेट, आईपीएल, हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों पर अच्छा अनुभव है इसलिए में अपना कल के साथ जुड़कर खेलों की बारीकियों और उनसे सम्बंधित जानकारियों को लेख की मदद से प्रस्तुत करता हूं। 

    View all posts
Your Website