मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। जिनमें सबसे पहले नंबर आती है लाडली लक्ष्मी योजना। क्योंकि यह बहुत पुरानी योजना है और इसका लाभ आज भी बेटियों और परिवारजनों को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने होली के शुभ अवसर पर लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर एक बयान दिया जो कि आप सभी के लिए जानना बहुत जरुरी है।
लाडली लक्ष्मी योजना 2024
लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 1 अप्रैल 2007 को की थी। जिसके तहत बेटियों के उज्जवल भविष्य ही हेतु 1 लाख 18 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। हालाकि राज्य के सभी लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि इस योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी लोगों को नहीं है। जबकि इस योजना की आवेदन प्रक्रिया भी बेहद आसान है। अगर आप इस योजना का उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए चरणों की मदद से जरुर आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।
लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर सीएम मोहन यादव का बयान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर होली के शुभ अवसर पर एक बयान दिया जी कि आज एक चर्चा का विषय है। मुख्यमंत्री जी ने विपक्ष कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस वाले बहुत बोल रहे थे कि लाडली लक्ष्मी योजना केवल चुनाव तक रहेगी। चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। क्योंकि पैसा ही नही है इतने पैसे कहा से लाओगे। और इन सबका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने कहा कि झूठ बोलना भाजपा वालों की पहचान नहीं है। लाडली लक्ष्मी योजना न तब बंद हुई न आज बंद होगी अगले चुनाव तक चलती रहेगी। कोई भी योजना बंद नहीं होगी सब जारी रहेंगी।
कांग्रेस वालों तुम झूठ बोलते रहो…
मैं फिर कहता हूँ कि "लाड़ली लक्ष्मी योजना" न तब बंद हुई और न आगे बंद होगी। #DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/JC4U9ctllx
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 26, 2024
यह भी पढ़ें – इस होली महिलाओं को मिला फ्री गैस सिलेंडर, अगर आपको भी चाहिए यह तोहफा तो जल्दी करें ये काम
लाडली लक्ष्मी योजना का ऐसे उठाएं लाभ
लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नज़दीकी महीला एवं बाल विकास मंत्रालय के दफ्तर या फिर आंगनवाडी कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आवेदन हेतु आपकी मदद भी की जाएगी। और ऑफलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके विपरीत आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
लाडली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा। और फिर होम पेज पर दिए गए बटन “आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्वघोषणा पर टिक करते हुऐ आगे बढ़ना होगा। और समग्र की जानकारी, परिवार की जानकारी और अन्य विवरण दर्ज कर आगे बढ़ना होगा। आगे आपको सहायक दस्तावेज़ अपलोड कर आवेदन सबमिट करना होगा।
यह भी पढ़ें – नागरिकों को मिली सरकारी सुविधा: घर बैठे ऑनलाइन तरीके से जोड़ें राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम