CM Ladli Behna Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहनों को है आस, सरकार ने किश्त की राशि बढ़ाने का दिया आदेश

नमस्कार लाड़ली बहनों, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू लाड़ली बहना योजना जिसके तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह तक देने का ऐलान किया गया था परन्तु लाड़ली बहनों का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ क्योंकि सरकार ने सिर्फ एक बार ही किश्त में 250 रुपये का इजाफा किया है जिससे इन महिलाओं को 1000 से बढ़कर 1250 रुपये की राशि मिलती है तो शिवराज सिंह चौहान ने जो अपनी बहनों से वादा किया था वह अभी तक अधूरा ही है।

हालांकि हाल ही में विधानसभा में मध्यप्रदेश सरकार ने साफ किया है कि लाड़ली बहना योजना में दी जा रही राशि बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचार में नहीं है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये तक करने की घोषणा की थी पर इसकी समय सीमा बताना अभी संभव नहीं है। 

लोकसभा चुनाव का लाड़ली बहनों को नहीं मिला लाभ 

विधानसभा चुनाव के चलते शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू लाड़ली बहना योजना जिसने पिछले 10 महीनों में महिलाओं को आर्थिक सहारा दिया है इन 10 महीनों में महिलाओं को लगभग 10 किश्तें प्राप्त हुई जहां उनके खाते में दस हजार से ऊपर की राशि जमा हो गई है। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने सरकार से काफी उम्मीद लगाई थी वादे के मुताबिक सरकार उनके किश्तों में इजाफा करेंगे परन्तु अभी तक तो लोकसभा चुनाव का लाड़ली बहनों को कोई लाभ नहीं मिला है।

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ही लाड़ली आवास योजना की भी शुरुवात की गई थी जिसके तहत गरीब एवं कच्चे घरों में रहने वाली लाड़ली बहनों को सरकार की तरफ से पक्का मकान बनाने आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया था परन्तु वह भी अधूरा ही रह गया ऐसा लगता है कि अब सरकार चुनाव जीतने के बाद अपने किये गए वादों पर ध्यान देना बंद कर दी है जिससे सीधा नुकसान लाड़ली बहनों और वंचित महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी सौगात, अब 25 फीसद अधिक मिलेगा वेतन, आदेश जारी

तीसरा चरण का वादा भी अधूरा 

लाड़ली बहना योजना से वंचित महिलाओं ने लोकसभा चुनाव के चलते तीसरे चरण शुरू होने की उम्मीद सरकार से लगाई हुई थी परन्तु वह अब पूरा होता नहीं दिख रहा है अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर सभी वंचित लाड़ली बहनों को योजना में आवेदन करने के लिए और लम्बा इंतजार करना होगा वैसे  अभी चुनाव में एक महीना है तो अगर सरकार चाहे तो तीसरा चरण के लिए वंचित महिलाओं के आवेदन फॉर्म भरवाकर और आवास योजना की पहली किश्त जारी कर लाड़ली बहनों को खुश कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें –  होली पर सरकार ने की गेहूं की खरीद पर 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि, MSP पर खरीदी हुई शुरू 

Author

Leave a Comment

Your Website