जल जीवन मिशन: केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक राज्य में पीने का शुद्ध और स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए मिशन चलाया गया है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य घर-घर जल पहुंचाना है। इस मिशन में तीव्रता लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मशीनों और उपकरणों का उपयोग करने एवं उसके रखरखाव के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्तियां की जा रही है जिसके लिए एक बड़ी संख्या में इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किए थे। बता दें अब इन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की चयनित सूची जारी कर दी गई है जिसके बारे में आगे आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
सरकार ने जारी की चयनित उम्मीदवारों की सूची
केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन के अंतर्गत भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की चयनित सूची जारी कर दी गई है। चयनित उम्मीदवारों की सूची सरकार द्वारा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी किस प्रकार जारी सूची में आसानी से स्टेप बाई स्टेप अपना नाम चेक कर सकते हैं इसका बहुत ही आसान तरीका हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम
जल जीवन मिशन के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से चयनित उम्मीदवारों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है उम्मीदवार हमारे द्वारा बताए गए स्टेप बाई स्टेप के माध्यम से आसानी से इस प्रकार सूची चेक कर सकते हैं:-
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के 16900 स्कूलों में रिक्तियां जारी, देखें नवीन आदेश और पाएं शिक्षक की सरकारी नौकरी
- चयनित सूची में अपना नाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले जल जीवन मिशन के आधिकारिक वेबसाइट https://ejalshakti.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर चैनल सूची से संबंधित एक विशेष लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करते हुए आगे बढ़े।
- ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज आएगी जहां पर आपसे आपके राज्य जिला ब्लॉक पंचायत एवं गांव की जानकारी मांगी जाएगी।मांगी गई सारी जानकारी सफलतापूर्वक भरने के बाद नीचे दिए गए शो के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको जल जीवन मिशन के अंतर्गत काम करने के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों की सूची प्राप्त होगी उसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
जल जीवन मिशन से मिलने वाले लाभ
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत देश के प्रत्येक घर तक पीने का साफ और शुद्ध पानी पहुंचेगा।
- योजना के तहत कई बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा।
- महिलाओं को पानी लेने के लिए घर से बाहर कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा।
- युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में बढ़ेगी विकास दर, आवास योजना समेत मेडिकल टूरिज्म का होगा विकास