मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के संचालन से प्रदेश की करोड़ों महिलाएं बहुत खुश है लेकिन इस बीच लाखों महिलाएं ऐसी भी है जो इस योजना के लाभ से वंचित होने की वजह से नाखुश है और हर महीने राशि आते देख मोहन सरकार से काफी निराशा है लेकिन अब इन महिलाओं को भी मोहन सरकार खुशखबरी देने वाले हैं लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को आरंभ करके।
मोहन यादव करेंगे लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को आरंभ
लाडली बहना योजना के अंतर्गत वर्तमान में दो चरण सफलतापूर्वक लॉन्च किये जा चुके हैं। बता दें इन दोनों चरणों को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लांच किया गया था। वहीं अब वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि प्रदेश की लाखों वंचित महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिल सके और वह भी अन्य लाभार्थी महिलाओं की तरह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
कब शुरू होगा लाडली बहना योजना का तीसरा चरण
वर्तमान में देश भर में लोकसभा चुनाव का सिलसिला जारी है जिस बीच आदर्श आचार संहिता की कारण किसी भी तरह के सरकारी कार्य और योजनाओं को लॉन्च नहीं किया जा सकता। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं जिसके बाद ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना का तीसरा चरण लॉन्च करेंगे। संभव है की लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त जारी होने के दौरान तीसरे चरण को भी लॉन्च किया जाए।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को दे रही है 10 हजार रुपये, ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
सिर्फ यही महिलाएं कर सकेंगी तीसरे चरण में आवेदन
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मुताबिक लाडली बहना योजना के तीसरे चरण का लाभ केवल वहीं महिलाएं ले सकेंगी जिनकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होगी। इस कड़ी में अब अविवाहित बेटियों को भी शामिल किया गया है। बता दें CM मोहन यादव ने एक जनसभा में ऐलान करते हुए कहा था कि तीसरे चरण का लाभ 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी पहुंचाया जाएगा।
तीसरे चरण के लिए पात्रता
- आवेदक महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए।
- महिला आयकर दाता नहीं होनी चाहिए।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
- आवेदक महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- महिला के पास 5 एकड़ से कम की कृषि भूमि होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहनों को 13वीं किस्त ₹3000, शिवराज के बाद CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान