MP News: मोहन यादव ने किया योजनाओं के नामों में परिवर्तन, दो प्रमुख योजनाओं में हुआ बड़ा बदलाव 

अभी बीते दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल को 100 दिन पूरे हो चुके हैं जिस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी पिछली कैबिनेट बैठक में समस्त मंत्रिमंडल को बधाई दी। बता दें बीते दिन मोहन सरकार की तरफ से अपने 100 दिन के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रदेश की जनता के सामने पेश की गई जिसमें CM डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की संचालित योजनाओं में बड़ा बदलाव किया।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम से संचालित योजनाओं के नाम में CM डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में सीएम के नाम से संचालित कई बड़ी योजनाओं को धीरे-धीरे करके प्रधानमंत्री के नाम से कर रहे हैं।

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व से संचालित दो बड़ी योजनाओं का नाम सीएम के नाम से बदलकर पीएम के नाम पर रखा है साथ ही कई नई योजनाएं भी पीएम के नाम से लांच की है। 

सीएम ने किया दो प्रमुख योजनाओं के नाम है बदलाव  

बीते दिन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल की रिपोर्ट जनता के सामने पेश की है जिसमें प्रदेश की दो प्रमुख योजनाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धीरे-धीरे करके प्रदेश में सीएम के नाम से संचालित योजनाओं के नाम को बदलकर पीएम के नाम पर कर रहे हैं जिसमें प्रदेश की दो प्रमुख योजनाओं ‘मुख्यमंत्री और एंबुलेंस योजना’ और ‘मुख्यमंत्री सोलर किसान मित्र योजना’ के नाम में भी बदलाव किया गया है। 

  • पीएम एयर एंबुलेंस सेवा 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से आरंभ किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज क्षेत्रों में गंभीर रोगियों को समय रहते बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। बता दें इस योजना के नाम को अब CM डॉ मोहन यादव द्वारा बदलाव करके प्रधानमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा कर दिया गया है। 

  • पीएम सोलर किसान मित्र योजना 

इस योजना का संचालन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर किया गया है जिसका नाम मुख्यमंत्री सोलर किसान योजना रखा गया था पर अब CM डॉ मोहन यादव द्वारा इस योजना के नाम में संशोधन करते हुए इसे पीएम सोलर किसान मित्र योजना कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें –  सरकारी कर्मचारियों के लिए दुगना मुनाफा कर्मचारियों का बढ़ गया महंगाई भत्ता, इतना बढ़ गया वेतन

प्रदेश में संचालित केंद्र की दो दर्जन से अधिक योजनाएं  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश की कई सीएम के नाम से संचालित योजनाओं का नाम बदलकर पीएम के नाम किया जा रहा है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में आरंभ की गई पीएम पर्यटन सेवा और पीएम हेली सेवा है। 

इसके साथ ही बता दें कि प्रदेश के वर्तमान समय में लगभग दो दर्जन से अधिक योजनाएं केंद्र सरकार की चल रही है जिनके माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। 

योजनाओं को पीएम के नाम करना गौरव की बात 

जैसा कि हमने बताया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की अनेकों योजनाओं को धीरे-धीरे करके प्रधानमंत्री के नाम कर रहे हैं। इसी संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास राज्य की योजनाओं के नाम बदलने का पूरा अधिकार है साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक गौरव की बात है कि प्रदेश सरकार देश के प्रधानमंत्री के नाम योजनाएं कर रही है। 

इसे भी पढ़ें –  युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती 2018 के 5935 रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी

Author

Leave a Comment

Your Website