MP News: मोहन यादव ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, कहा शिवराज ने मुझे खुद सौंपी CM की कुर्सी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान के ऊपर बड़ा बयान दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे कांक्लेव कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे इसी दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया। बता दें उनसे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की जगह उनको CM बनाए जाने पर कई प्रकार के सवाल पूछे गए थे। 

CM डॉ मोहन यादव ने इंडिया टुडे कांन्क्लेव के कार्यक्रम में शिवराज की जगह खुद को CM बनाए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “मैंने शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी नहीं छीनी है बल्कि उन्होंने खुद मुझे दी है’, उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मेरे बड़े भैया है वह उनसे मिलते रहते हैं और शिवराज सिंह चौहान सदैव उनका मार्गदर्शन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी सब कुछ देखती और जानती है और एक परिवार की तरह काम करती है। 

मैंने शिवराज की कुर्सी नहीं छीनी 

वही इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन यादव से CM की कुर्सी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “मैंने शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं छीनी है बल्कि उन्होंने खुद मुझे यह कुर्सी बहुत ही विश्वास के साथ सोंपी है”, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान उनके लिए उनके बड़े भाई जैसे हैं वह सदैव उनको मार्गदर्शित करते हैं और मैं अक्सर उनसे मिलता रहता हूं।  

CM ने की पार्टी की तारीफ  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी सब कुछ देखती और जानती है और हमेशा एक परिवार की तरह काम करती है इसमें किसी भी व्यक्ति को जाति, वंश या परंपरा को देखते हुए आगे नहीं किया जाता। वहीं मोहन यादव से सवाल किया गया कि क्या आगामी चुनाव में बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य को लाभ पहुंचे इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री का पास सोपा गया है? तो इसके जवाब में उन्होंने सिर्फ एक कथन देते हुए कहा कि “केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो किसी भी कार्यकर्ता को मौका दे सकती है”। 

मोहन यादव ने याद किया सीएम बनने का दिन 

वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सीएम बनने के पल को याद करते हुए कहा कि “जब विधायकों की बैठक के बीच शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के रूप में मेरे नाम की घोषणा की तो मुझे विश्वास नहीं हुआ और मैं 2 मिनट तक तो बैठा रहा”।  

“मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि मेरे नाम की घोषणा भी हो सकती है, मुझे विश्वास दिलाते हुए मेरे पास बैठे विधायकों ने बताया कि आपका नाम लिया जा रहा है खड़े हो जाइए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनेगा सिर्फ बीजेपी ही है जो एक कार्यकर्ता को बड़ा मौका दे सकती है”। 

इसे भी पढ़ें –  सरकारी नौकरी: 15 कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 370 पद खाली, नवोदय में 1000 नॉन टीचिंग वेकेंसी

Author

Leave a Comment

Your Website