मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी जानकारी, पीएम कौशल विकास योजना से 1.50 करोड़ से ज्यादा युवा लाभान्वित, आप भी उठाएं लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोदी की गारंटी में शामिल सभी घोषणाओं को धीरे धीरे पूरा कर रहें हैं। चाहे वह किसान के पक्ष में हो या सरकारी कर्मचारियों के हित में। हाल ही में महिलाओं के हित में फैसले लिए गए और दूसरी तरफ युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पीएम कौशल विकास योजना से युवा लाभान्वित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी थी कि युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाया जाएगा। और मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए शुरु की गई पीएम कौशल विकास योजना के तहत युवा लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक 1.50 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण मिल चुका है जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम कौशल विकास योजना की सफलता और 1.50 करोड़ युवा लाभान्वित होने की खुशी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक्स पर जानकारी देते हुए पोस्ट साझा की जिसकी ओरिजनल प्रति हमने आपकी सुविधा के लिए साझा की हुई है इसके साथ ही आज के इस आर्टिकल में हमनें पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन करने की आसान प्रक्रिया साझा की हुई है जिसका अनुसरण कर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – लाड़ली बहना योजना तीसरा चरण: होली के 3 दिन शेष, जल्द शुरू होगा वंचित महिलाओं का आवेदन फॉर्म

पीएम कौशल विकास योजना 2024

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है जिसका चौथा चरण प्रारंभ हो चुका है और अब तक 1.50 करोड़ युवा इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो चुके है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं के कौशल में विकास करना और बेरोजगारी को कम करना है।

पीएम कौशल विकास योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। लगभग 40 से अधिक कोर्स इस योजना में शामिल हैं। देश के लाखों युवाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स और स्किल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्रेटिकल भी कराया जाता है। इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को 8 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाता है।

पीएम कौशल विकास योजना आवेदन प्रक्रिया

  • पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org/ पर जाएं।
  • होम पेज पर आने के बाद मेनू में दिए गए “CANDIDATE” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आगे आपको “CANDIDATE” विकल्प पर “Find Training Centre” का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको क्लिक करना होगा।
  • आगे बढ़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया होगा। और यहां दी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। और इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • अंत में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा जिसकी मदद से आप लॉगिन कर सकते हैं। और इस प्रकिया का अनुसरण कर आप सफलतापूर्वक आवेदन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – 7th Pay Commission: 2 दिन बाद सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा होली का उपहार, 4 फ़ीसदी बढ़ेगा DA

Author

Leave a Comment

Your Website