मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश की जनता को मिलेगा 30 से अधिक योजनाओं का लाभ

केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भी राज्य की जनता के हित में कई योजनाएं शुरू कर रही हैं। और इन योजनाओं की पूरी सूची राज्य की जनता को घर-घर जाकर भी दिया जा रहा है। ताकि सभी इन योजनाओं से अवगत हों और लाभ प्राप्त करें।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे हैं और इसके पहले ही सरकार द्वारा अपनी सभी सफल योजना का एक रिपोर्ट कार्ड बना कर गांव-गांव बांटा जा रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड में 30 से अधिक योजनाओं को शामिल किया गया है जिनके बारें में हम यहां विस्तार से जानेंगे।

जनजातीय समुदायों को मिला सम्मान, अवसर और अधिकार

  • भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ घोषित
  • भारतीय वन अधिनियम में संशोधन कर बांस को रेगुलेटरी बंधनों से मुक्त किया गया
  • सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत
  • विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के लिए विकास और कल्याण बोर्ड का गठन
  • आदिवासियों और अन्य वनवासियों के अधिकारों को मिली मान्यता और रक्षा।
  • गरीबों के लिए अवसंरचना का निर्माण
  • 65.5 लाख परिवारों को मिला नल से जल
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43.4 लाख आवासों का निर्माण
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 422 गांवों का विद्युतीकरण।

वंचितों के लिए सामाजिक सुरक्षा

पीएम स्वनिधि योजना – 6.67 हज़ार लाभार्थियों को किफायती कार्यशील पूंजी लोन प्रदान करने के लिए ₹1,200 करोड़ से अधिक दिए गए

पीएम सुरक्षा बीमा योजना – पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा हेतु करीब 2.8 करोड़ नामांकन

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना – पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 करोड़ नामांकन

अटल पेंशन योजना – अटल पेंशन योजना के लिए 33.5 लाख से अधिक लोगों का नामांकन

पीएम जन-धन योजना – 4.2 करोड़ से अधिक लोगों के वित्तीय समावेशन की सुविधा के लिए खाते खोले।

पीएम जन आरोग्य आयुष्मान भारत PM-JAY योजना

आयुष्मान भारत योजना विश्व की स्वास्थ्य कवरेज की सबसे बड़ी योजना है। पीएम जन आरोग्य योजना में ₹5 लाख तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष स्वास्थ्य बीमा कवर किया जाता है। अब तक कुल 3.6 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बने है। निःशुल्क एवं सार्वभौमिक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए 11 हज़ार से अधिक स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र संचालित

स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की भी शुरूआत की गई है जिसमें किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध फिलहाल 300 जनऔषधि केन्द्र संचालित है।

आत्मनिर्भर नारी, सब पे भारी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – बीपीएल महिलाओं को 82 लाख से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

पीएम मुद्रा योजना – कुल 2.63 करोड़ से अधिक मुद्रा लोन में से 70% लाभार्थी महिलाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण – पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत कुल 36 लाख से अधिक घरों का निर्माण पूरा, 52% आवास महिलाओं के नाम पर

सुकन्या समृद्धि योजना – 27 लाख से अधिक खाते बालिकाओं के नाम पर खुले

सही पोषण, देश रोशन – माताओं और किशोरियों में एनीमिया एवं कुपोषण में कमी, 75 लाख लाभार्थी

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव का चौंकाने वाला ऐलान, बिना चमक वाले गेहूं पर भी मिलेगा इतना बोनस

किसानों का कल्याण सुनिश्चित

पीएम किसानः पहली बार ₹ 6,000 1 प्रति वर्ष की प्रत्यक्ष आय सहायता, 93 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत ₹20,000 करोड़ से अधिक का लाभ। लगभग 8855 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र संचालित।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित, मध्य प्रदेश के लोगों को 90.78 लाख मीट्रिक टन से अधिक मुफ्त खाद्यान्न वितरित (अप्रैल 2020-अक्तूबर 2023)

मध्य प्रदेश के विकास से राष्ट्र का विकास

  • ₹6,941 करोड़ की लागत से भोपाल में और ₹7,500 करोड़ की लागत से इंदौर में मेट्रो का कार्य युद्धस्तर पर जारी।
  • मध्यप्रदेश में आज 144 इंडस्ट्रियल पार्क और 4 नए इनवेस्टमेंट कॉरिडोर रोजगार के नए द्वार खोल रहे हैं
  • श्योपुर, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, और माडला में 5 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़
  • उज्जैन में ₹705 करोड़ की लागत से महाकालेश्वर कॉरिडोर का कायाकल्प
  • ₹44 करोड़ की लागत से ओंकारेश्वर और ₹ 50 करोड़ की लागत से अमरकंटक को विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेतन सीमा 15 हजार से बढ़कर 21 हजार रुपये 8वां वेतन आयोग होगा लागू

स्टार्ट-अप इंडिया

3,600 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप, नवाचार, इन्क्यूबेशन और प्रोत्साहन के माध्यम से उद्यमिता के मनोभाव को बढ़ावा, आसान अनुपालन, आसान प्रक्रियाएं और कानूनी सहयोग, 46% स्टार्टअप की बागडोर महिलाओं के हाथों में।

Author

Leave a Comment

Your Website