मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राज्य के पढ़ें लिखे बेरोजगारों के लिए बड़ा फैसला किया गया है। जो भी युवा पटवारी के पदों पर नौकरी करने की तलाश में हैं उन सभी के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। क्योंकि 2022 में हुए पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया की जा चुकी है लेकिन अभी भी 1500 पद रिक्त हैं।
9 मार्च को पटवारी भर्ती का दूसरा राउंड खत्म
पटवारी भर्ती के लिए 20200 पदों पर वेटिंग लिस्ट से भर्ती की जानी थी। जिसमें 9 मार्च तक का समय वेटिंग लिस्ट के अभ्यार्थी को दिया गया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि काउन्सलिंग के दूसरे राउंड में मध्य प्रदेश के लगभग जिलों से 1 या 2 अभ्यार्थी ही पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 अभ्यार्थियों में सिर्फ 1 अभ्यार्थी ही काउन्सलिंग के लिए पहुंचा। और अब रिक्त पदों के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी।
हालाकि वेटिंग लिस्ट के अभ्यार्थी को काउन्सलिंग की संपूर्ण जानकारी ना होने की वजह से ऐसा हुआ क्योंकि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा वेटिंग लिस्ट के अभ्यार्थियों को सूचना नहीं दी गई थी और ना ही लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई। जिसकी वजह से वेटिंग लिस्ट में होने के बाद भी अभ्यार्थियों को इसकी जानकारी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, गेहूं पर मिलेगा बोनस, दोगुनी होगी आय
1509 पदों पर होगी नई भर्ती
मध्य प्रदेश में राजस्व विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार विभिन्न पद रिक्त हैं और जिसकी वजह से राजस्व विभाग का काम भी पेंडिंग पर है लेकिन अब विभाग द्वारा 1500 रिक्त पदों में नई भर्ती को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। और राज्य के पढ़ें लिखे युवाओं के पास दूसरा मौका है। हालाकि अभी आवेदन प्रक्रिया शुरु नहीं हुई है लेकिन जल्द ही प्रस्ताव मंजूर होने के बाद आवेदन प्रकिया और आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर, सरकारी कर्मचारियों और किसानों की हुई मौज