पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | PM Awas Yojana Online Apply Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एक विकसित भारत की पहल हुई है, देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण और विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार सहित रोजाना कोई ना कोई योजना चलायी जा रही है जिनमें से एक है प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके तहत देश भर के गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर के गरीब नागरिकों को रहने के लिए आवास प्रदान किये जाते हैं इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब लोगों के सर पर छत लाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से नगरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी कार्यशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के नागरिकों तक पहुंच जाता है। 

क्या है पीएम आवास योजना 

देश भर के गरीब और बेघर लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले नागरिक को पक्के मकान मुहिया कराने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। आवास योजना के तहत गरीब परिवार द्वारा नया मकान खरीदने या बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2.5 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

पीएम आवास योजना की पात्रता 

  • लाभ लेने के लिए आवेदक का भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है। 
  • गरीबी रेखा में आने वाले नागरिक ही इसके पात्र हैं।  
  • जर्जर या कच्चा मकान होने पर ही आवेदक लाभ का पात्र है। 
  • आवेदक की उम्र 70 से कम होनी चाहिए।  
  • आवेदक किसी और योजना के तहत आवास का लाभ न लेता हो। 

पीएम आवास योजना के लाभ 

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को योजना का लाभ मिलता है।  
  • आवेदक को आवास बनाने के लिए सहायता राशि मिलती है।  
  • योजना के तहत आवास बनाने के लिए ढाई लाख रुपये तक की सहायता सरकार द्वार मिलती है।  
  • योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक पहुंचाया जाता है।  
  • लाभार्थी का कहीं और भूमि य आवास होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 

 पीएम आवास योजना आवेदन प्रक्रिया  

  1. स्टेप 1 – पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. स्टेप 2 Citizen Assessment पर क्लिक करें  
  3. स्टेप 3 In Site Slum Redevelopment (ISSR) का ऑप्शन चुने 
  4. स्टेप 4 व्यक्तिगत जानकारी के साथ राज्य का चयन करें 
  5. स्टेप 5 कैप्चा डालकर फॉर्म सब्मिट करें 

पीएम आवास योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

स्टेप 1 – पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं  

प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे पहले आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/  पर जायें। 

स्टेप 2 – Citizen Assessment पर क्लिक करें  

पीएम आवास योजना के होम पेज पर आपके Citizen Assessment  का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेनू पर मौजूद विकल्प में से ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनें। 

स्टेप 3 – In Site Slum Redevelopment (ISSR) का ऑप्शन चुने 

ऑनलाइन आवेदन का विकल्प चुनने के बाद In Site Slum Redevelopment (ISSR) का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें। 

स्टेप 4 – व्यक्तिगत जानकारी के साथ राज्य का चयन करें 

अगले पेज पर अपने आधार नंबर सहित सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करते हुए राज्य का चयन करें। 

स्टेप 5 – कैप्चा डालकर फॉर्म सब्मिट करें 

सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरते हूऐ कैप्चा डाले और सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म सब्मिट करें। 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो। 

इसे भी पढ़ें –  पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करें, नए पोर्टल में नए तरीके से करें आवेदन

पीएम आवास योजना से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न –

1 – पीएम आवास योजना का लाभ किसको मिलेगा? 

पीएम आवास योजना को गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए बनाया गया है इसका लाभ गरीब बेघर परिवार को मिलता है। 

2 – एक परिवार में कितने सदस्यों को योजना का लाभ मिलेगा? 

पीएम आवास योजना के तहत गरीब परिवार के एक सदस्य जिसके नाम आवास की भूमि हो उसको मिलेगा। 

3 – पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए कितनी आय होनी चाहिए? 

पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए। 

4 – पीएम आवास योजना की किस्त कितनी आती है? 

पीएम आवास योजना के किस ग्रामीण क्षेत्र में एक 1,20,000 और शहरी क्षेत्र में 1,30,000 आती है। 

5 – मैं NRI भारतीय हूं क्या मैं पीएम आवास योजना का लाभ ले सकता हूं? 

आवास योजना का लाभ लेने के लिए स्थायी रूप से भारत का वासी होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें –  मध्यप्रदेश में अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखें, भू नक्शा कैसे चेक करें

Author

Leave a Comment

Your Website