केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऐसी अनेकों योजनाएं हैं जिनका लाभ प्रदेश के प्रत्येक वर्ग सहित महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है। इन्हीं अनेकों योजनाओं में से ही एक है पीएम विश्वकर्मा योजना। इस योजना के अंतर्गत कुल 18 केटेगरियो को शामिल किया गया है। इन 18 केटेगरियो में से ही एक है दर्जी कैटेगरी जिसके तहत पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना आरंभ की गई है।
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत दर्जी का काम करने वाले पुरुष-महिलाओं सहित अन्य घरेलू महिलाएं भी लाभ उठा सकती हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्तियों को सरकारी संस्थान द्वारा 5 से 15 दिनों के लिए मुफ्त में सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र के साथ-साथ सिलाई मशीन खरीदने के लिए ₹15000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगा। वहीं इस योजना के लिए आवेदन किस तरह किया जा सकता है एवं इसकी पात्रता क्या रहेगी लिए जानते हैं।
योजना में मिलेगी लोन की सुविधा
वहीं पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले पुरुष एवं महिलाओं को प्रशिक्षण और 15000 रुपए की सहायता राशि के साथ-साथ लोन की सुविधा भी प्राप्त होगी। खुद के छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाकर बड़े स्तर तक ले जाने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिसके लिए वह पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
मिलेंगे ₹15000 और प्रमाण पत्र
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत किसी भी श्रेणी के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसमें आवेदन करने के उपरांत विभाग द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसके बाद उनको किसी भी सरकारी संस्थान से 5 से 15 दिनों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा जिसके लिए उन्हें सरकारी सर्टिफिकेट मिलेगा साथ ही ₹15000 भी प्राप्त होंगे।
इसे भी पढ़ें – लाडली बहना आवास योजना पहली किस्त का इंतजार खत्म, आ गई तारीख, सिर्फ इन पात्र महिलाओं को मिलेगा लाभ
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की पात्रता
- खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति भी योजना के पात्र हैं।
- दर्जी कैटेगरी की महिलाएं एवं पुरुष योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
- आवेदन करने वाले व्यक्तियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एक परिवार का एक ही सदस्य योजना का लाभ लेने के पात्र होगा।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम परिवार के राशन कार्ड में दर्द होना आवश्यक है।
इस तरह करें योजना में आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर https://pmvishwakarma.gov.in/ इस लिंक के माध्यम से जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘Apply Now’ का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज पर विभिन्न कैटेगरी में से दर्जी कैटेगरी को चुनते हुए पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना का आवेदन फार्म प्राप्त होगा उसको मांगी गई जानकारी के अनुसार सही-सही भरें।
- आवेदन फार्म को भरने के बाद आपको उसमें अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अटैच करना होगा।
- अब आवेदन फार्म को रिचेक करते हुए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद विभाग द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी जिसके बाद आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Ladli Bahna Yojana: सभी महिलाओं के आवेदन फॉर्म फिर से होंगे चेक, इन अपात्र महिलाओं के नाम लिस्ट से हटाए गए