PM Vishwakarma Yojana: सरकार महिलाओं को दे रही है 15 हजार रुपये, और रोजगार के अवसर, ऐसे करें आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार ऐसे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है जो अपनी कला को निखारा चाहते हैं इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के दिन की थी। इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय के कामगर पुरुषों तथा महिलाओं को आथिर्क सहायता प्रदान कर रोजगार के अवसर दे रही है।

सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन दे रहीं हैं। इसके लिए सरकार महिलाओं को 15000 रु प्रदान कर रही है,तथा बहुत ही आसान दरों पर 3 लाख रुपये तक का लोन दे रही है जिससे महिलाओं को आथिर्क मदद मिलेगी और अपने लिए सिलाई मशीन खरीद कर रोजगार स्थापित कर सकती है। यदि आप भी रोजगार के अवसर ढूंढ रहे हैं तो आज ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं

पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे

इस योजना में रजिस्टैशन करने पर आवेदक को पीएम विश्वकर्मा डिजिटल सटिफिकेट और आईडी कार्ड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अपने स्किल को अपग्रेड करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दी जाती है कौशल प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थी को प्रतिदिन 500 रु की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है। 

इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों को टूलकिट इंसेंटिव के तौरपर 15000 रुपये की राशि एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर में लोन भी दिया जाता है जिससे आवेदक को आथिर्क सहायता मिलेगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना की आवश्यक शर्तें

  • बेरोजगारी को कम करने के लिए और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक लघु या सूक्ष्म उघोग के अन्तर्गत काम करता हो।

इस योजना के अन्तर्गत शामिल लघु या सूक्ष्म व्यवसाय :-

  • बढ़ई
  • लोहार
  • पत्थर या अन्य उपकरण बनाने वाले
  • मूर्तिकार
  • शिल्पकार
  • हथकरघा कारीगर
  • नाई, दर्जी, धोबी आदि

इसके अतिरिक्त अन्य छोटे- छोटे उघोग इस योजना में शामिल हैं अगर आप भी इनमें से किसी एक उघोग में कार्यरत हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

  • इस योजना के पात्र लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक के परिवार में से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
  • आप इस योजना का लाभ केवल एक ही बार लें सकते हैं तथा परिवार के एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्टैशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नं
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नं
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा मंडल: मूल्यांकन डाटा एंट्री में हुई गड़बड़ी, इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन मिलेगी। यह योजना का लाभ केवल महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत फ्री सिलाई मशीन दी जा रहीं हैं तथा 15 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है तथा प्रशिक्षण के समय 500 रु की राशि दी जाएगी ताकि महिलाओं को आथिर्क सहायता मिल सकें। इस योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक की राशि का लोन भी दिया जा रहा है।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आथिर्क रुप से सक्षम तथा रोजगार उपलब्ध कराना है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन ऐसे करें –

  • आवेदक को पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आवेदन करने के लिए होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप आपना आधार तथा मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करें।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर आए OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपका रजिस्टैशन फार्म खुल जाएगा।
  • फार्म खुलते ही पुछीं गई सारी जानकारी ध्यान से भरे यहां आप दर्जी के विकल्प का चयन करें।
  • अब जानकारी को ध्यान से पढ़े एवं मांगे गए सारे दास्तावेज अपलोड करें।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आथिर्क सहायता प्रदान करना तथा स्वयं का रोजगार स्थापित कर खुद को आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़ें – PM Fasal Bima Yojana: पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 13000 रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Author

Leave a Comment

Your Website