लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक ओर केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की वृद्धि करके उसे 50 फीसदी तक किया गया है तो वहीं दूसरी ओर कई राज्य सरकार ने भी राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर कर रही है और इस कड़ी में अब अरुणाचल प्रदेश की पेमा खाड़ू सरकार का नाम भी जुड़ गया है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खाडू द्वारा राज्य के कर्मचारियों को होली से पहले ही बड़ी सौगात दी गई है उनको महंगाई भत्ते में 4 फरवरी करके उसे विधि से 50 फ्ट कर दिया गया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देते हुए बताया कि प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के सभी नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। बता दे DA में 4 फीसदी की वृद्धि से कर्मचारियों की वेतन में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
DA में 4 फीसदी वृद्धि का हुआ एलान
केंद्र सरकार के बाद अब कई राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ता यानी कि DA को बढ़ाकर केंद्र के बराबर कर रही है जिसमें अब अरुणाचल प्रदेश सरकार का नाम भी शामिल हो गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमू खाडू ने बीते दिन राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि के साथ उसे वर्तमान 46 फीसदी से बढ़कर 50 क करने का ऐलान किया है।
कर्मचारियों – पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ
अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने से राज्य के 66,818 कर्मचारियों और 33,200 पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचेगा। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते सहित महंगाई राहत में भी वृद्धि करके लाभान्वित किया जाएगा। DA 4% की बढ़ोतरी से राज्य के कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। बता दे राज्य सरकार की तरफ से DA/DR का भुगतान करने के लिए प्रतिवर्ष 124.20 करोड रुपए खर्च करने होंगे।
इसे भी पढ़ें – रेल परियोजनाओं का शिलान्यास: इन जिलों में हुआ 10 नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ
मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने शेयर की जानकारी
राज्य की कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के DA में 4 फीसदी की कि गई वृद्धि की जानकारी में मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए बताया कि ‘मोदी के मार्गदर्शन में ही हमारी बीजेपी सरकार देश के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों के हित के लिए काम कर रही है और आगे भी निरंतर सेवाएं देने के लिए तत्पर रहेगी।
1 जनवरी से लागू होगा 50 फीसदी DA
वहीं अरुणाचल राज्य सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी DA में बढ़ोतरी करके उसे वर्तमान 46 फीसदी से 50 फीसदी करने वाली है। बता दें यह वृद्धि 1 जनवरी 2024 से संपूर्ण प्रदेश के लागू की जाएगी साथ ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते सहित बड़े हुए वेतन का लाभ भी अगले माह 1 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में 2 परीक्षाएं पास करने के बावजूद शिक्षकों को नहीं मिल पा रही नौकरी