मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ राज्य में भी बोर्ड के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रदेश में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है कि सरकार हर साल 10वीं-12वीं बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित करती है इस बार क्योंकि देश भर में लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है तो सरकार छात्रों का यह सम्मान प्रदेश से आचार संहिता हटने के बाद करेगी।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश के टॉपर्स को आचार संहिता हटने के बाद सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक सरकार अबकी बार छात्रों को कम से कम 1.30 लाख के इनाम से सम्मानित करने वाली है। बता दें प्रदेश सरकार की तरफ से हर साल छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाता है।
आचार संहिता के बाद होगा टॉपर्स का सम्मान समारोह
छत्तीसगढ़ राज्य में बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे नंबरों से टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार सम्मानित करने वाली है। राज्य सरकार प्रदेश में लगी आदर्श आचार संहिता हटने के बाद टॉपर्स के सम्मान समारोह का आयोजन करेगी और छात्रों को प्रोत्साहित करेगी।
सरकार देगी छात्रों को 1.30 लाख का इनाम
छत्तीसगढ़ राज्य के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए साय सरकार जल्द ही टॉपर्स के सम्मान की रूपरेखा जारी करने वाली है जिसके अंतर्गत यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार छात्रों को 1.30 लाख तक के इनाम से सम्मानित करेगी। बता दें प्रदेश में सालों से होनहार छात्रों को सम्मानित करने का प्रावधान चला आ रहा है।
पहले सरकार होनहार छात्रों को सम्मानित करने के लिए 1.25 लाख के लैपटॉप देती थी जिसके बाद योजना में बदलाव करते हुए छात्रों को ₹25000 की नगद राशि उपलब्ध कराई जाने लगी। वहीं अब संभव है कि सरकार छात्रों को 1.30 लाख तक के बड़े इनाम से सम्मानित करें।
इसे भी पढ़ें – आखिर शुरू हो ही गई बेरोजगारी भत्ता योजना, बेरोजगार युवाओं को ₹2500 महीना भत्ता देने का फैसला, जल्द होगी प्रक्रिया शुरू
10वीं के 60 और 12वीं के 20 छात्र–छात्राएं होंगे सम्मानित
छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं का बोर्ड परिणाम काफी अच्छा रहा छात्रों का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ था। बता दें प्रदेश के कक्षा दसवीं के कुल 60 छात्रों ने प्रदेश टॉपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया है। वहीं कक्षा 12वीं के कुल 20 छात्र प्रदेश टॉपर्स की सूची में आगे आए। अब मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय द्वारा इन टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा और सम्मान राशि या इनाम उपलब्ध कराया जाएगा।